अपराध की योजना बनाते 8 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा और नौ कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बांका के किशनपुर गांव में संगीन अपराध की योजना बना रहे आठ कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें जिले के टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल किशनपुर गांव का राजेश यादव एवं बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चंगेरी गांव का संजय चौधरी भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने संजय चौधरी के पास एक देसी कट्टा एवं नौ गोली भी जब्त की गई. सभी गिरफ्तार के खिलाफ रजौन, बाराहाट एवं अमरपुर थाना में संगीन धारा में केस दर्ज हैं.
बांका में 8 अपराधी गिरफ्तार
एसडीपीओ विपिन ने प्रेसवार्ता में बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधी किशनपुर गांव के कुख्यात अपराधकर्मी राजेश यादव के घर किसी अपराध की योजना बना रहे थे. पुलिस ने सूचना के आधार पर राजेश यादव के घर को चारों तरफ से घेर लिया. घर के पिछले हिस्से एवं छत से कूदकर बहियार की ओर भागने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर सभी अपराधी को खदेड़कर पकड़ लिया. पुलिस की तलाशी में एक देसी कट्टा एवं नौ गोली भी बरामद किये गये.
पुलिस ने सभी को भेजा जेल: उन्होंने बताया कि किशनपुर गांव के राजेश यादव के घर मिर्जापुर चंगेरी गांव का संजय चौधरी जो डेढ़ माह पूर्व एक हत्या के मामले में आरोपित है. अन्य आरोपित किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे. सभी गिरफ्तार के खिलाफ रजौन, बाराहाट एवं अमरपुर सभी गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है. पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी से कई अहम जानकारी भी मिली है.
गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास: गिरफ्तार अपराधी किशनपुर गांव का कुख्यात अपराधी राजेश यादव, नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 महमदपुर गांव का रंजीत यादव उर्फ मंजा, बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चंगेरी गांव का संजय चौधरी, रजौन पुनसिया गांव का गौतम कुमार, फरीदपुर गांव का बटु यादव, किशनपुर गांव का दिनेश यादव, रजौन के रुपसा गांव का आशीष कुमार, एवं तारडीह गांव का बमबम कुमार यादव है पुलिस ने छापेमारी कर आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे. सभी गिरफ्तार के खिलाफ रजौन, बाराहाट एवं अमरपुर थाना में संगीन धारा में केस दर्ज हैं. सभी गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.” विपिन एसडीपीओ
यह भी पढ़े
फिल्मफेयर द्वारा सम्मानित साहित्यकार मनोज भावुक को प्रतिष्ठित ‘ अंजन’ सम्मान
बिहार में सीवान जिला क्रिकेट लीग का हुआ आगाज
सिसवन की खबरें : मारपीट में घायल युवक का ईलज के दौरान मौत
भारत गाथा: गुरुजी श्री रवीन्द्र शर्मा जी की दृष्टि में भिक्षावृत्ति
ना रहले भोजपुरी प्रेमी साहित्यकार आ भोजपुरी भाषा साहित्य के विशाल संग्रहकर्ता विश्वनाथ शर्मा जी।
टेंपू पलटने से चालक की मौत मौत