भोजपुर में दवा व्यवसायी की हत्या, दिनदहाड़े अपराधियों ने गला रेतकर मार डाला; विरोध में बवाल

भोजपुर में दवा व्यवसायी की हत्या, दिनदहाड़े अपराधियों ने गला रेतकर मार डाला; विरोध में बवाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भोजपुर में दवा व्यवसायी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। अपराधियों ने बीच बाजार में सरेआम गला रेतकर व्यवसायी को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। घटना को अंजाम किसने और क्यों दिया है यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह घटना कोईलवर प्रखंड के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बाजार की है।मेडिकल दुकानदार हत्या की खबर जैसे ही उनके परिजनों को मिली उनके बीच कोहराम मच गया और परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भी गुस्सा भड़क उठा। इसके बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को चांदी बाजार स्थित चौक पर रख बीच सड़क आगजनी करते हुए चांदी-सहार मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चांदी थाना पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई।

सुबह दुकान खोलने कर बैठे थे, तभी अपराधी पहुंचे
मृतक की पहचान मृतक चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर गांव निवासी रिटायर्ड फौजी स्वर्गीय विजय सिंह के पुत्र टुन्नू कुमार उर्फ तेज नारायण सिंह (40) के रूप में हुई। वह कई साल से चांदी बाजार में चुन्नू टुन्नु मेडिकल हॉल के नाम से दवा दुकान चलाते थे। मृतक के भाई चुन्नू सिंह ने कहा है कि वह रोजाना की तरह सुबह दुकान खोलकर बैठे थे। इसी दौरान कुछ अपराधी आए और गला रेत कर हत्या कर दी गई। टुन्नू की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। फिर भी किसने और क्यों हत्या की यह जांच का विषय है। चुन्नू अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गए। परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

डॉग स्क्वायड की मदद से जांच में जुटी पुलिस
वहीं मामले में कोईलवर सर्किल इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया कि हमलोगों को सुबह करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि एक दवा दुकानदार की घर से बुलाकर उनके मेडिकल स्टोर के पास गला रेत कर हत्या कर दी गई है। इसके बाद चांदी थानाध्यक्ष और हम लोग मौके स्थल पर पहुंचे और वहां की फोटोग्राफी कराते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या में शामिल अपराधियों को पहचान करने और इस कांड के पीछे के कारण का पता लगा रहे हैं। फिलहाल घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। साथ ही वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए भी इस हत्या की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़े

 भभुआ कोर्ट में गवाह को गोली मारने पहुंचे अपराधी को पुलिस ने दबोचा

रामनगर में भाजयुमो ने लगाया वृहद नव मतदाता कैंप

अपराध की योजना बनाते 8 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा और नौ कारतूस बरामद

मुंगेर पुलिस ने लूट मामले का किया खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!