बिहार में पहली बार अमनौर के पर्यटक स्थल पुरवारी पोखरा परिसर में होगा तैराकी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता ग्यारह नवम्बर 2023 को नौ बजे से निशिचित समय के साथ शुरू होगी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के सुप्रसिद्ध पर्यटक स्थल केंद्र पुरवारी बड़ा पोखरा के परिसर में खेलो इंडिया के तत्वधान में प्रधानमंत्री युवा ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन होना है।इस तरह का खेल बिहार में पहली बार ग्रामीण स्तर पर आयोजन किया जा रहा है।ग्यारह नवम्बर इसका तिथि निर्धारित की गई है।इस प्रतियोगिता में बिहार के बिभीन्न जिला क्षेत्र से प्रतिभागीओ का आगमन होना है।
खेल के आयोजन को लेकर सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी सोमवार को पर्यटक स्थल पहुँच स्थलों का निरीक्षण किया।इन्होंने पर्यटक के चारो तरफ घूम घूम के बारीकी से स्थलों का जायजा लिया।खिलाड़ियों के ठहराव स्थल दर्शक दीघा खेल पॉइंट पारितोषिक बितरण हर पॉइंट को देखा कर्मियों को कई निर्देश भी दिया।
पर्यटक खेल स्थल का निरीक्षण करने के दौरान सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण तैराकी योजना मछुआरों के लिए नवजवानों के लिए प्रतियोगियों के लिए सारण जिला में पहली बार इस तरह का खेल आयोजित किया जा रहा है।
पहली बार इतना बड़ा ग्रामीण त्यव्हार मनाया जा रहा है।उनलोगों के लिए जिन्होंने ऐसे तालाब में तैरकर पारितोषिक जीत सकते है।इन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सांसद सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आएंगे।बिहार भर के स्पोर्ट से जुड़े लोग शामिल होंगे
यह भी पढ़े
मथुराधाम घाट पर गंगा महाआरती आज
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी हमारे समाज में क्यों है?
भारत के पास युवा आबादी से लाभ उठाने का मौका है,कैसे?
मशरक की खबरें : ओवरलोड बालू लदे ट्रक का गुल्ला टूटने से लगा जाम, आने जाने वाले परेशान
जलवायु परिवर्तन के प्रति अनुकूलनशीलता को बढ़ावा देने की आवश्यकता क्या है?
.डीप ओशन मिशन के प्रमुख स्तंभ से क्या तात्पर्य है?