Breaking

सीतामढ़ी में पुलिस का एक्शन, तीन अपराधी गिरफ्तार तो दो हुए फरार, कट्टा, कारतूस, गांजा भी जब्त

सीतामढ़ी में पुलिस का एक्शन, तीन अपराधी गिरफ्तार तो दो हुए फरार, कट्टा, कारतूस, गांजा भी जब्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक बार फिर हथियार के साथ तीन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। हालांकि जिस जगह से इन तीनों को दबोचा गया, वहां से दो अपराधी फरार होने में सफल रहे। ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। घटना के पूर्व ही तीनों अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। अपराधियों से कट्टा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस ने अपराधियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

खोपी चौक से पकड़े गए अपराधी
पुपरी डीएसपी ने पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नानपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी थाना क्षेत्र के खोपी चौक के समीप बड़े अपराध की योजना बना रहे। इसकी सूचना थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। फिर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने पुपरी के डीएसपी विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की।जैसे ही टीम मौके पर पहुंची पुलिस को देख अपराधी फरार होने लगे। हालांकि पुलिस ने खदेड़कर बड़ी – बारी से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो अपराधी फरार होने में सफल रहे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

देसी कट्टा और कारतूस जब्त
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर निवासी संतोष कुमार शर्मा के पुत्र किशन कुमार उर्फ मोना सिंह के तौर पर हुई है। इनके अलावा बथनाहा थाना क्षेत्र के भलहा भलही निवासी वैद्यनाथ सिंह के पुत्र रौशन कुमार और नानपुर थाना क्षेत्र के जानीपुर निवासी मदन मोहन मिश्र के पुत्र प्रिंस कुमार मिश्रा शामिल है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 150 ग्राम गांजा, चोरी की दो बाइक और तीन मोबाइल जब्त किया गया है। डीएसपी ने बताया कि तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े

डायबिटीज मरीजों की बढ़ती संख्या में प्रदूषण एक कारण हो सकता है,क्यों?

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष की मस्तिष्काघात से इलाज के दौरान मौत

दीपावली का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में मनायें : जिलाधिकारी

दामोदरपुर रामलीला का ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव ने किया शुभारंभ

सिसवन की खबरें :  घायल युवक के मौत पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!