भगवानपुर हाट की खबरें :  स्वच्छ गांव स्वच्छ त्यौहार के बैनर के तले बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों,स्वच्छताग्रहियोंं के साथ की बैठक

भगवानपुर हाट की खबरें :  स्वच्छ गांव स्वच्छ त्यौहार के बैनर के तले बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों,स्वच्छताग्रहियोंं के साथ की बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

 

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में लोहिया स्वच्छ अभियान दूसरे चरण के अंतर्गत खुले में शौच से मुक्ति के लिए स्थायित्व बरकरार रखने तथा ठोस एवं तरल कचर के प्रबंधन करने तथा प्रखंड के सभी गांवो को दीपावली और छठ के अवसर पर साफ सुधार बनाने के लिए जन जागरूकता तथा जन भागीदारी बढ़ाने के लिए स्वच्छ गांव,स्वच्छ त्योहार अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

बैठक संबोधित करते हुए बीडीओ डॉ.कुंदन ने कहा की स्वच्छ गांव स्वच्छ त्योहार अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।जिसमे कचरे का ढेर ,नालियों , सार्जनिक स्थल,हाट बाजार,विधालय,छठ घाटों आदि की सफाई के लिए अभियान चलाया जाएगा।बैठक में प्रखंड स्तर पर बीडीओ के नेतृत्व में इस अभियान के सफल संचालन हेतु मुखिया,स्वच्छता प्रवेक्षक,जीविका आदि द्वारा श्रम दान कर सफल बनाना है।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की गांव के छठ घाटों पर व्यापक रूप से श्रम दान कर साफ सफाई करना है।वही जल स्रोतों को सफाई छठ घाट जाने वाले रास्तों की सफाई करने का निर्णय लिया गया।बैठक में स्वच्छता पर्वेक्षक पंकज कुमार गौरव स्वच्छताग्राही सुभाष पंडित , विजय चौरसिया , मुखिया मंटू द्विवेदी , राजेश्वर साह , रहमत राय आदि उपस्थित थे ।

 

छोटे और मझौले किसानो से भी धान की खरीदारी करे पैक्स: बीसीओ
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

प्रखंड मुख्यालय स्थित व्यापार मण्डल के कार्यालय में बीसीओ राकेश कुमार के अध्यक्षता में पैक्स के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।जिसमे धान अधिप्राप्ति विपन्न 2023–24 की चर्चा की गई। जिसमे समिति से कहा गया की छोटे और मझौले किसान का प्राथमिकता का आधार पर रजिस्ट्रेशन करा कर धान की खरीद करनी है।उन्होंने कहा की ए ग्रेड धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2203 रुपया प्रति क्विंटल तथा ग्रेड बी धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2183 रुपया प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।उन्होंने बताया की प्रखंड के पैक्स बिठूना,विलासपुर, खेढवा,शंकरपुर, मीरजुमला,बड़कागांव और दक्षिण साघर सुल्तानपुर पैक्स को एक लौट धान खरीददारी का सीसी मिला है।इस बैठक में पैक्स अध्यक्ष जनार्दन सिंह,श्रीराम प्रसाद,ओमप्रकाश पांडेय,सुबोध ठाकुर,प्रमोद कुमार सिंह,प्रबंधक रंजन कुमार यादव,ममता कुमारी आदि शामिल थी।

 

विद्यालय का ताला तोड़ कर उपस्कर की चोरी

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बादर जमीन में सोमवार की रात्रि में ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है । इस संबंध में विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुरेश मिश्र द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है । जिसमें उन्होंने विद्यालय के कमरों का ताला तोड़कर चार कुर्सी,विद्यालय का लाउड स्पीकर,कुछ बर्तन आदि की चोरी होने की बात कही है ।इस विद्यालय में अब तक चार बार चोरी हो चुकी है लेकिन एक बार भी चोर पकड़े नही गए है ।

 

युवक के गुमसुदगी की प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
भगवानपुर हाट   थाना क्षेत्र के साघर सुल्तानपुर गांव के रामनाथ महतो की पत्नी श्रीमती देवी के आवेदन पर मंगलवार को उनके 18 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार की गुमसुदगी की प्राथमिकी दर्ज की गई है।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की श्रीमती देवी ने अपने आवेदन कहा है की उसका पुत्र नितेश कुमार सोमवार की रात में करीब नौ बजे खाना खाने के बाद अपने विस्तार पर सोने चला गया।वह रात में दो बजे शौच के शौचालय में गया।जिस समय हमलोग भी जग गए थे।शौच करने के बाद वह अपने बिस्तर पर पुनः सोने चला गया और हमलोग भी सो गए।मंगलवार की सुबह पांच बजे सब परिवार के सभी लोग जगे तो पाया की नितेश अपने बिस्तर नहीं है।उसके विस्तार पर उसका मोबाइल,अंगूठी,चेन, शर्ट पैंट एवं अंडरवियर परा था।काफी खोज बीन के बाद श्रीमती देवी ने थाना में अपने पुत्र का गुमसुदगी का आवेदन दी है।उन्होंने बताया की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े

लापता को किसी अज्ञात ने लाकर छोड़ा गांव

देश में बढ़ते आंतरिक व बाह्य सुरक्षा खतरों हेतु राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति की क्या आवश्यकता है?

 साधु के भेष में आया और महिला को ठगा; 15 साल पहले गायब हुआ था बेटा

न्यायालय के आदेश पर सीवान के एक सीओ सहित अन्य पर दर्ज हुआ मुकदमा

भारत के एलीफैंट कॉरिडोरों से प्रमुख निष्कर्ष क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!