साधु के भेष में आया और महिला को ठगा; 15 साल पहले गायब हुआ था बेटा

साधु के भेष में आया और महिला को ठगा; 15 साल पहले गायब हुआ था बेटा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

झारखंड के गुमला में ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन अपराधियों ने साधु के भेष में ठगी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि, तीनों अपराधी पकड़े गए. अपराधियों के नाम मोहम्मद सफरुद्दीन, मोहम्मद फारूक और सामूल योगी उर्फ अरुण योगी हैं. तीनों अपराधियों ने पुसो के कुलकूपी महुआटोली गांव में अपराध की घटना को अंजाम दिया है.तीनों अपराधी साधु के भेष में महुआ टोली गांव की रहने वाली चौथी देवी के घर पहुंचे. उनमें से एक अपराधी खुद को उसका बेटा बताने लगा. अपराधी ने कहा कि वह वापस घर आ गया है. ऐसा कहकर तीनों अपराधियों ने घरवालों को अपने झांसे में ले लिया. जो अपराधी महिला को अपना बेटा बता रहा था, वह परिवार के सदस्यों को उनका नाम भी बता रहा था.

परिवार के सदस्य ऐसे झांसे में आए
परिवार के सदस्यों को लगा कि बेटा शायद साधु बन गया था, जो कि अब वापस लौट आया है. जो अपराधी खुद को अपना बेटा बता रहा था, वह घरवालों से कहने लगा कि वह संन्यास जीवन को छोड़कर वापस गृहस्थ जीवन में लौटना चाहता है. इसलिए वह वापस गांव आया है. उसने उनसे कहा कि गृहस्थ जीवन में शामिल होने के लिए उन्हें 10, 000 साधुओं को भंडारा करवाना होगा. इसमें लगभग 3 लाख रुपए खर्च होंगे. इसके साथ ही अन्य सामग्रियों की भी आवश्यकता पड़ेगी.अपराधियों की बात सुनकर चौथी देवी उनके झांसे में आ गईं. उन्होंने तीन दिनों के अंदर 3 लाख रुपयों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. साथ ही तीनों अपराधियों को तत्काल 10 ,000 रुपये दिए. परिवार के लोग खुशियां मना रहे थे.

पुलिस ने तीनों अपराधियों को किया गिरफ्तार
इसी बीच गांव के कुछ लोगों को मालूम हुआ कि इलाके में तीन ठग घूम रहे हैं. पता चला कि कुछ इसी तरीके से अपराधियों ने एक साल पहले भी एक महिला के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनो आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5000 नकद रुपये सहित अन्य सामान बरामद किए हैं.

यह भी पढ़े

न्यायालय के आदेश पर सीवान के एक सीओ सहित अन्य पर दर्ज हुआ मुकदमा

ज़ीका वायरस, यह एक मच्छर जनित फ्लेविवायरस है,कैसे?

भारत में वायु प्रदूषण से उत्पन्न बहुमुखी चुनौतियां क्या है?

ज़ीका वायरस, यह एक मच्छर जनित फ्लेविवायरस है,कैसे?

बिहार में किस-किस के पास हैं चार पहिया वाहन?

विधानसभा में ये क्या बोल गए CM नीतीश कुमार!

Leave a Reply

error: Content is protected !!