ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के राजधानी पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित एनआईटी मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान अपराधी को गिरफ्तार किया है. हालांकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.पुलिस फरार अपराधी की गिफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पकड़े गये शातिर अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है.पटना में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार: बताया जा रहा है कि मो. सुल्तान अपने एक अन्य अपराधी साथी के साथ बाइक से एनआईटी मोड़ से आ रहा था. तभी पुलिस चेकिंग अभियान को देख कर दोनों भागने लगे. पुलिस उसे खदेड़ कर दबोच लिया. हालांकि इस बीच मो. सुल्तान के बाइक पर बैठा उसका एक साथी भाग गया.गिरफ्तार बदमाश मो.सुल्तान पीरबहोर के जाफर गली ट्रेनिंग स्कूल के पास का रहने वाला है.गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी: पीरबहोर थानाध्यक्ष सबिह उल हक ने बताया कि इसके साथी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले थे. जिस घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया.अभी मामले की जांच चल रही है. वहीं अपराधी मोहम्मद सुल्तान को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. इसके दोस्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.वाहन चेंकिंग के दौरान ऑटोमेटिक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस के साथ बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथी के साथ बाइक से जा रहा था.पुलिस को शक हुआ तो उसे खदेड़कर पकड़ लिया.” -सबिह उल हक, पीरबहोर थानाध्यक्ष
यह भी पढ़े
Raghunathpur: गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय की कबड्डी टीम की खिलाड़ियों को विद्यालय ने किया पुरस्कृत
4 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
सीवान की दो बहनों ने आपस में रचाई शादी, घर में बचा बवाल, थाने में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा
सिसवन की खबरें : कचनार उत्तर टोला स्थित छठ घाट वर्षों से जर्जर