मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से किया मुलाकात
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, लखनऊ (यूपी):
कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल से मुलाकात के पश्चात राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई । इस बीच प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकले लगाई जाने लगी । सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के 10 नवंबर को सभी मंत्री उपस्थित रहने के संदेश ने मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा फिर तेज कर दी । उधर, सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान के मंगलवार देर रात लखनऊ पहुंचने से चर्चा को और बल मिला है।
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बीते सप्ताह गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार की सैद्धांतिक सहमति बन गई थी। केंद्रीय नेतृत्व ने सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान सहित एक दो अन्य चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करने का निर्णय मुख्यमंत्री पर छोड़ा बताया जाता है।राज्यपाल से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात के बाद सूत्रों का कहना है 10 नवंबर को मंत्रिमंडल विस्तार संभव हो सकता है । बिस्तर में एक से दो और नए मंत्री ले सकते हैं शपथ।
➡️लखनऊ । उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने तीन आई पी एस अधिकारियों का स्थानांतरण कर नई तैनाती दी ।
➡️उत्तर प्रदेश कैडर के 1988 बैच के आई पी एस अधिकारी आनंद कुमार पुलिस महानिदेशक, सहकारिता प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश को पुलिस महानिदेशक, अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग, उत्तर प्रदेश बनया।
➡️ उत्तर प्रदेश कैडर की 1992 बैच की आई पी एस अधिकारी नीरा रावत अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, उत्तर प्रदेश से अपर पुलिस महानिदेशक, यू , पी,_112 लखनऊ बनाया ।
➡️उत्तर प्रदेश कैडर के 1995 बैच के आई पी एस अशोक कुमार सिंह अपर पुलिस महानिदेशक यू , पी,_112 लखनऊ से संबद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ बनया।
यह भी पढ़े
मशरक में पर्यवेक्षक के साथ बीडीओ ने किया बैठक
रघुनाथपुर में जिप चेयरमैन ने सरयू नदी में नई प्रजातियों के मछली का जीरा छोड़ा
चौधरी को गिरफ़्तार किया गया, एक दस्तावेज़ में 98 गोलियाँ बरामद की गईं
गोपालगंज पुलिस ने देशी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, यूपी से ला रहा था शराब की बड़ी खेप…
ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था
Raghunathpur: गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय की कबड्डी टीम की खिलाड़ियों को विद्यालय ने किया पुरस्कृत
ज़मीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी एक महिला सहित 6 लोग घायल