सिसवन की खबरें : बीडीओ ने निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के कचनार पंचायत अंतर्गत कचनार में बनने वाले नवनिर्मित डब्ल्यू पीओ का निरीक्षण सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा बुधवार को किया गया। निरीक्षण के दौरान होने वाले कार्यों को सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा देखा गया तथा समय पर कार्यों को पूरा करने के लिए उनके द्वारा निर्देश दिया गया। बताते चले कि बिहार सरकार द्वारा कचरा प्रबंधन के कार्यों को लेकर पंचायत स्तर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसको लेकर कचनार पंचायत में डब्ल्यू पीओ का निर्माण कराया जा रहा है।
मृतक के परिजन से मिले बीडीओ
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर पंचायत अंतर्गत गयासपुर गांव में पिछले दिनों हुई मारपीट के दौरान घायल व्यक्ति की मृत्यु के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सिसवन अंचलाधिकारी। बताते चले कि ग्यारसपुर गांव में पिछले दिनों मारपीट हो गई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्यारसपुर गांव निवासी मारपीट के दौरान शौकत अली बुरी तरह घायल हो गए थे जिनकी इलाज के दौरान मौत। शौकत अली के मौत होने के बाद से दो पक्षों में काफी तनाव चल रहा है वहीं सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह तथा सिसवन अंचलाधिकारी सतीश कुमार द्वारा दोनों पक्षों से शांतिपूर्ण वातावरण बनाकर रखने को लेकर अपील की गई।
रजनपुरा पंचायत के वर्तमान सरपंच का निधन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा पंचायत के वर्तमान सरपंच की मौत हो जाने से पुरे पंचायत में शोक की लहर है।बताते चले की सरपंच मिरैन खान का हृदयाघात से निधन हो गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। घटना के बाद ग्रामीणों से लेकर रिश्तेदारों का दिवंगत के परिजनों से मुलाकात करने का तांता लगा हुआ था।
यह भी पढ़े
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्यों विस्तार किया गया है?
भारत में रोगाणुरोधी प्रतिरोध से संबंधित प्रमुख चिंताएँ क्या है ?
मेरे लिए पहले देश, फिर पार्टी, अंत में मैं-लालकृष्ण आडवाणी