अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी की बाइक के साथ हथियार बरामद

अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी की बाइक के साथ हथियार बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

अररिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई की जानकारी अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की एक व्यक्ति चोरी की बाइक से जा रहा है. इसको लेकर नगर थाना पुलिस ने छापामारी कर अमानतुल्लाह उर्फ लड्डू को पकड़ा. अपराधी के पास से हथियार बरामद: पकड़े गए अपराधी ने बताया कि वो सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरणदाहा गांव का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने लाल रंग की अपाचे बाइक बरामद किया.

जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कमर से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद हुआ. इसके साथ ही अमानतुल्लाह के पास से 2 एंड्रॉयड फोन भी जब्त किया गया. उसने स्वीकार किया कि यह बाइक चोरी की है.अमानतुल्लाह की निशानदेही पर अन्य गिरफ्तार: गिरफ्तार होने के बाद पुलिसिया पूछताछ में उसने अपने साथ और भी कई साथी के इस कार्य में मिले होने की बात बताई. पुलिस ने आरोपी लड्डू की निशानदेही पर पुरणदाहा, सिमराहा, पूर्णिया जिले के जलालगढ़ से छापेमारी कर चार और बाइक को बरामद किया. उसके साथ ही पुलिस ने अमानतुल्लाह की निशानदेही पर अंतरजिला के संगठित गिरोह के पांच और अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से मिली मास्टर चाबी:पुलिस को उन सभी गिरफ्तार अपराधियों के पास से मास्टर चाबी मिला है, इसी चाबी की मदद से यह लोग बाइक का ताला खोलकर फरार हो जाते थे. इस मामले में अररिया थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हम लोगों को उनके और साथियों का पता चला है, जिसकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरी की गई पांच बाइक, एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा, तीन पीस मोबाइल और 9 मास्टर चाबी बरामद किया है.

इस बाइक चोर गिरोह का सरगना अमानतुल्लाह है, उसके साथ जलालगढ़ के इम्तियाज, पूर्णियां जिले के अमौर का विकास कुमार, जलालगढ़ का महफूज, सिमराहा का अंजारुल और नगर थाना क्षेत्र के गय्यारी का फुरकान अली शामिल है. इनमें शामिल कई का आपराधिक इतिहास भी है.”- अशोक कुमार सिंह, एसपी

यह भी पढ़े

वैश्विक समुदाय के निर्माण में भारत और चीन के एकता की भूमिका का क्या तात्पर्य है?

सिसवन की खबरें :  बीडीओ ने निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्यों विस्तार किया गया है?

भारत में रोगाणुरोधी प्रतिरोध से संबंधित प्रमुख चिंताएँ क्या है ?

मेरे लिए पहले देश, फिर पार्टी, अंत में मैं-लालकृष्ण आडवाणी

Leave a Reply

error: Content is protected !!