गोपालगंज में दिनदहाड़े बदमाशों ने की फायरिंग, ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश नाकाम

गोपालगंज में दिनदहाड़े बदमाशों ने की फायरिंग, ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश नाकाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज: जिले के नगर थाने क्षेत्र में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की लूट में असफल होने पर बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाई. घटना नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर रोड स्थित स्वर्ण दुकान की है. गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा एसआईटी टीम गठित की गई चंद ही मिनटों में दो कुख्यात बदमाशों को

गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों के पास से हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं.छह की संख्या में हथियार से लैस पहुंचे थे बदमाश बताया जा रहा है कि आज दोपहर में तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में हथियार से लैस बदमाश होकर ब्याहुत स्वर्ण महल के पास पहुंचे और ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश करने लगे. घटना के दौरान आस पास के दुकानदारों ने ज्वेलरी शॉप के बाहर खड़े बदमाशों पर ईंट चलाई और सेंट्रल बैंक के इमरजेंसी अलार्म को बजा दिया. बैंक का अलार्म बजने पर बदमाश पुलिस की सायरन समझकर ज्वेलरी शॉप से बाहर आ गए और हवाई फायरिंग करते हुए जादोपुर सड़क की तरफ भाग निकलें आसपास के दुकानदारों की सूझबूझ से लूट की घटना टल गई

दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ प्रांजल सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी की जांच की और दुकानदार से पूछताछ करने के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई. एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी का गठन किया. एसपी ने कहा कि दो बदमाशों को पकड़ा गया है, बाकी बदमाशों की तलाश में एसआईटी छापेमारी कर रही है. मामले का जल्द खुलासा भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस तत्पर है.

यह भी पढ़े

पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक और कदम – शादी विवाह के अवसर पर सुरक्षा की जिम्मेदारी

गोपालगंज पुलिस अब शादियों में पहुंचेगी आप के घर

नीतीश कुमार के बयान पर विदेशी एक्ट्रेस की टिप्पणी, बोलीं- बिहार में महिला सीएम बनें

ऑपरेशन के दौरान मांगी चाय, नहीं मिली तो महिला को ऑपरेशन थिएटर में छोड़कर निकल गया डॉक्टर

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!