मनीष दुबे बने पटना हवाई अड्डा का नामित सदस्य, हुआ नागरिक अभिनन्दन
मंत्रालय द्वारा नामित होने पर अम्बिका भवानी मंदिर में किया पूजा अर्चना
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के दरियापुर प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ता और प्रखंड के जिला परिषद भाग 1 के पूर्व जिलापरिसद सदस्य प्रतिनिधि मनीष दुबे को भारत सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग के पटना एयरपोर्ट के सलाहकार समिति सदस्य बनाए जाने पर आश पास के गावों व दरियापुर प्रखंड के सम्मानित ग्रामीणों द्वारा श्री दुबे का नागरिक अभिनंद किया गया।
इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण कर बधाइयां दी और मनीष दुबे को दरियापुर प्रखंड के भावी विधायक बनाने की शुभकामा दी। श्री दुबे ने सबों का आभार प्रकट किया और कहा की यह सफलता हमारे बरे भाई वर्तमान राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे जी की कृपा और आशीर्वाद का प्रतिफल है।
साथ ही हमारे सफलता के पीछे मटिहान ,फतेपुर ,पीडारी ,विसंभरपुर ,हरिहरपुर,प्रतापपुर पंचायतों के अतिरिक्त दरियापुर भाग 2 के सैकडो गणमान्य गारजीयन के आशीर्वाद और नौजवानो के तन,मन,धन से सहयोग कर सामाजिक काम मे आगे बढाने का प्रतिफल है।
हम अपने प्रखंड के तमाम सहयोगियो को ही अपनी सफलता का श्रेय देते है और आगे भी देते रहेगे। वही नागरिक अभिनंदन के पूर्व श्री दूबे ने अपने साईन बोर्ड को मां अम्बिका भवानी के चरणो मे अर्पित कर पूजा अर्चना की और मन्दिर के पूजारी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह भी पढ़े
मांझी की खबरें : वन विभाग के टीम ने बंदर को पकड़ा
बिहार में अब हर साल होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा- BPSC अध्यक्ष
पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक और कदम – शादी विवाह के अवसर पर सुरक्षा की जिम्मेदारी
गोपालगंज पुलिस अब शादियों में पहुंचेगी आप के घर
नीतीश कुमार के बयान पर विदेशी एक्ट्रेस की टिप्पणी, बोलीं- बिहार में महिला सीएम बनें
ऑपरेशन के दौरान मांगी चाय, नहीं मिली तो महिला को ऑपरेशन थिएटर में छोड़कर निकल गया डॉक्टर