रेंडमाइजेशन से मिलेंगे स्कूल

रेंडमाइजेशन से मिलेंगे स्कूल
सॉफ्टवेयर में सभी आंकड़ों की प्रविष्टि प्रारंभ
नियुक्ति पत्र का वितरण 16 नवंबर से
नवनियुक्त अध्यापकों के विद्यालय में योगदान से संबंधित बैठक संपन्न
जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक निदेश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

 

नवनियुक्त अध्यापकों के विद्यालय में योगदान से संबंधित बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में आहूत की गई. बैठक को संबंधित करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए.
उन्होंने निदेश दिया कि सॉफ्टवेयर में सभी डाटा को सही ढंग से प्रविष्टि के उपरांत यादृच्छिकीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाय. इसके उपरांत वर्ग 1-5 तक कुल 1271, वर्ग 9-10 तक कुल 692 तथा वर्ग 11-12 के 857 कुल 2820 औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त अभ्यर्थियों को विद्यालयवार अलग-अलग नियुक्ति पत्र तैयार कर कार्यक्रम बना वितरित किए जाए.

चयनित शिक्षकों को दिनांक 15.11.2023 से दिनांक 21.11.2023 तक विद्यालय चयन हेतु नियुक्ति पत्र वितरण कार्य के लिए कार्यक्रम का निर्धारण करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ग 01 से 05 तक के अध्यापकों का विद्यालय चयन हेतु नियुक्ति पत्र दिनांक- 16.11.2023 से दिनांक 19.11.2023 तक जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र सारण में वितरित किया जाएगा. इसमें छूटे हुए अभ्यर्थी दिनांक-23.11.2023 को अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकेंगे.
वहीं वर्ग 09 से 10 तक के अध्यापक के लिए विद्यालय चयन हेतु दिनांक 16.11.2023 से 17.11.2023 तक प्रेक्षागृह सारण में नियुक्ति पत्र वितरित किए जायेंगे. वर्ग 11 से 12 तक के अध्यापक के लिए विद्यालय चयन हेतु दिनांक-18.11.2023, 19.11.2023 एवं 21.11.2023 को प्रेक्षागृह सारण में ही नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि विभागीय निदेशानुसार सभी अभ्यर्थी तय तिथियों को निर्धारित स्थल पर नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के समय निश्चित रूप से प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, काउंसिलिंग पत्र, औपबंधिक नियुक्ति पत्र लाना सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान नहीं किया जायेगा. इसके साथ ही संबंधित अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के पश्चात् अपने संबद्ध विद्यालय में जाकर प्रधानाध्यापक के समक्ष योगदान करना सुनिश्चित करेंगे.
जिलाधिकारी ने कहा कि योगदान स्वीकृत करते समय अभ्यर्थी के सत्यापन हेतु संबंधित विद्यालय के प्रधान अपने स्तर से इस बात का ध्यान रखेंगे कि विद्यालय में योगदान करने वाले अध्यापक वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी थी, यह वही व्यक्ति हैं, जिनकी काउंसिलिंग सफलतापूर्वक हुई है, यह वही व्यक्ति हैं, जिन्हें 02.11.2023 को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया था. साथ ही विद्यालय के प्रधान का यह दायित्व होगा कि नियुक्ति पत्र के साथ संलग्न प्रपत्र में नवनियुक्त शिक्षक का फोटो तथा पूर्ण विवरण भरकर उसे हस्ताक्षरित कर वे स्वयं आकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के स्थापना शाखा में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे.

जिलाधिकारी श्री समीर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि यदि विभाग से विद्यालय में योगदान करने संबंधी प्रपत्र उपलब्ध नहीं हो पाता है तो वे अभ्यर्थियों द्वारा संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के समक्ष योगदान करने हेतु अपने स्तर से एक प्रपत्र का निर्माण कर नियुक्ति पत्र के साथ संलग्न करना सुनिश्चित करेंगे.
उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे वितरण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु प्रशासनिक पदाधिकारी की आवश्यकतानुसार सहयोग लेना, साथ ही संदर्भित स्थलों पर शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हेतु जिला गोपनीय शाखा को समयपूर्व अनुरोध पत्र देना सुनिश्चित करेंगे. नियुक्त पत्र वितरण स्थल पर समुचित मात्रा में पेयजल की व्यवस्था भी निश्चित रूप से करेंगे.

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर में धनतेरस की खरीदारी को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, खरीदारी के लिए महिलाओं ने बढ़ाई बाजार की रौनक

10 नवंबर 2023 से 15 दिसंबर 2023 के बीच जिला के सभी प्रखंडों के पंचायत में रबी किसान चौपाल किया जाएगा आयोजित.

इजरायल के बाद ताइवान देगा एक लाख भारतीयों को नौकरी,क्यों?

दरभंगा में B.Tech पास मुखिया की मेहनत लाई रंग, इस पंचायत में थाने तक नहीं जाता आपसी विवाद

सोसाइटी हेल्‍पर ग्रुप के सदस्‍यों ने दीपावली के अवसर पर महापुरूषों के प्रतिमाओं की किया सफाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!