सिसवन की खबरें : बीडीओ ने विकास मित्र तथा स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक

सिसवन की खबरें : बीडीओ ने विकास मित्र तथा स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विकास मित्र तथा स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक। बताते चले कि सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा प्रखंड के अंबेडकर सभागार में विकास मित्र तथा स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ बैठक की गई।बैठक के दौरान उन्होंने पंचायत स्तर के सभी ग्रामों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा स्वच्छ ग्राम बनाने को लेकर कई अहम निर्देश दिए।

 

बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई तेज

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

 

सिसवन(सीवान)चैनपुर ओपी पुलीस ने बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.ओपी क्षेत्र के चैनपुर रसुलपुर मुख्य मार्ग पर बंगरे गांव के समीप बालू लदे दो ओवरलोडेड ट्रक पकड़े गए. उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने 5.68 लाख रुपए का जुर्माना लगाया.यह कार्रवाई खनन इंस्पेक्टर नवीन कुमार और ओपी प्रभारी अभिनन्दन यादव के नेतृत्व में की गयी है. बताया गया कि ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव को सूचना मिली कि इस रास्ते से बालू लदे ओवरलोड ट्रक जा रहे है.जिसके बाद पुलिस के सहयोग से वाहनों की जांच शुरू कर दी गयी.इस दौरान पुलीस ने दो ओवरलोडेड ट्रक पकड़ा.और इसकी सूचना खनन विभाग को दीया. सूचना पर पहुंचे खनन इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने दोनों ट्रको पर करीब 5.68 लाख रुपए का जुर्माना लगाया तथा ट्रक को जप्त कर ओपी थाना को सौप दिया।

 

रबी किसान चौपाल आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड के अरंडा पंचायत में शुक्रवार को रबी किसान चौपाल आयोजित की गई। चौपाल प्रभारी कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर कृषि समन्वयक बृज बैरिस्टर सिंह, नरेन्द्र किशोर सिंह, उपेंद्र कुमार व सहायक तकनीकी रजनीश कुमार बैठा की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस दौरान कृषि अधिकारियों ने चौपाल में श्रीविधि से रबी फसल बुआई तथा कम लागत में अधिक उत्पादन की जानकारी दी गई।

 

धनतेरस को लेकर सुरक्षा व्‍यवस्‍था चौकस

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा में धनतेरस के अवसर पर हसनपुरा के विभिन्न बाजारों में प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा बताते चले कि हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में धनतेरस के अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है गौरतलब हो की पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है तथा पुलिस द्वारा लगातार भीड़ भाड़ इलाके वाले जगह पर गस्त की जा रही है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

 

छठ घाटों पर गोताखोरों की होगी व्यवस्था

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर गोताखोरों की होगी व्यवस्था। बताते चले के रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ छठ पर्व मनाया जाता है वहीं सरयू नदी के तट पर होने वाले छठ घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था होगी इस संबंध में प्रखंड कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े

रेंडमाइजेशन से मिलेंगे स्कूल

रघुनाथपुर में धनतेरस की खरीदारी को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, खरीदारी के लिए महिलाओं ने बढ़ाई बाजार की रौनक

10 नवंबर 2023 से 15 दिसंबर 2023 के बीच जिला के सभी प्रखंडों के पंचायत में रबी किसान चौपाल किया जाएगा आयोजित.

इजरायल के बाद ताइवान देगा एक लाख भारतीयों को नौकरी,क्यों?

दरभंगा में B.Tech पास मुखिया की मेहनत लाई रंग, इस पंचायत में थाने तक नहीं जाता आपसी विवाद

सोसाइटी हेल्‍पर ग्रुप के सदस्‍यों ने दीपावली के अवसर पर महापुरूषों के प्रतिमाओं की किया सफाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!