हथियार की डिलीवरी करने पहुंचे दो तस्कर गिरफ्तार, बेगूसराय से जुड़ा तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कासिमबाजार थाना की पुलिस ने हथियार खरीदने और बेचने के मामले में शुक्रवार को दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक पिस्टल, दो मैगजीन, 40 कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने बेगूसराय जिले के छौराही प्रखंड के पूर्व प्रमुख की नेम प्लेट लगी एक कार को भी जब्त किया है।
जिला सूचना इकाई की टीम के साथ थानाध्यक्ष ने छापेमारी की
दरअसल, कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि भगत सिंह चौक स्थित टाउन हाल उच्च विद्यालय के पास एक कार में कुछ लोग अवैध हथियार और कारतूस की डिलीवरी करने वाला है। पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराया गया। एसपी के निर्देश पर जिला सूचना इकाई की टीम के साथ थानाध्यक्ष ने छापेमारी की।
पुलिस ने कार में बैठे दो तस्कर को गिरफ्तार किया
पुलिस ने कार में बैठे दो तस्कर को गिरफ्तार किया और हथियार कारतूस बरामद किया। डीएसपी मुख्यालय आलोक रंजन ने बताया की गिरफ्तार हथियार तस्कर निशांत कुमार मिश्रा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुतलुपुर का रहने वाला है। दूसरा अमित कुमार बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल का है।दोनों अवैध रूप से हथियार की खरीद-फरोख्त का धंधा करता है। पुलिस काे शक नहीं हो इसलिए दोनों ने कार में बेगूसराय जिले के पूर्व प्रखंड के नाम का नेम प्लेट लगा रखा था। इस मामले में पांच लोगों पर नामजद केस दर्ज किया गया है।
पूर्व प्रमुख का निशांत से अच्छी दोस्ती
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार हथियार तस्कर निशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि उसका बेगूसराय जिले के छौराही के पूर्व प्रखंड से पुरानी पहचान है। दोनों में अच्छी दोस्ती है। डीएसपी ने बताया कि दोनों अवैध हथियार और कारतूस लेकर मुंगेर पहुंचा था और किसी को डिलीवरी करना था। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों पर पहले से कई थानाें में केस दर्ज है। इस मामले में शामिल तीन अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की 24 वां स्थापना दिवस को लेकर बैठक आयोजित
किसान की बेटी को NEET की परीक्षा में लहराया परचम, 720 में से 602 अंक मिले डॉक्टर बनेगी
अष्टम आयुर्वेद दिवस का जनपद में भव्य आयोजन
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने विकास मित्र तथा स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक