पटना पुलिस ने सूखे नशे के कारोबारियों पर की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में गंजा और स्कैम के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, (बिहार):
बिहार में लगातार सूखे नशे का कारोबार फैलता नजर आ रहा है। ऐसे में नशे के कारोबारी का सॉफ्ट टारगेट स्कूली छात्र और कॉलेज में पढ़ने वाले युवा बनते हैं। इस कड़ी में कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस ने दो ड्रग पैडलरो की गिरफ्तारी की है। दोनों के पास से एक देशी कट्टा, साढ़े 7 किलोग्राम गांजा और स्मैक की दर्जनों पुड़िया और कैश बरामद हुआ है।
इस पूरे मामले की पटना पूर्वी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा में रहने वाले मनोज कुमार और सूरज कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। ड्रग पैडलरो के पास से भारी मात्रा साढ़े 7 किलो ग्राम गांजा की खेप और 67 पुड़िया स्मैक ,अवैध शराब देशी कट्टा और कैश बरामद हुआ है।पूर्वी एसपी ने कहा कि ड्रग पैडलरों के पूरे नेक्सस को खंगाला जा रहा है।
गिरफ्तार मनोज के पिता भी आरा से एनडीपीएस मामले में जेल जा चुके है। ऐसे में इसके पूरे तार को खंगाला जा रहा है। पटना पुलिस की अभिवावको से अपील है की ऐसी किसी गतिविधि की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थानों को देकर युवाओं के भविष्य को आधार में जाने से बचाएं। वहीं पटना पुलिस ने हाल के दिनों में सूखे नशे पर करवाई करते बड़ी कामयाबी हासिल की है।
यह भी पढ़े
हथियार की डिलीवरी करने पहुंचे दो तस्कर गिरफ्तार, बेगूसराय से जुड़ा तार
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की 24 वां स्थापना दिवस को लेकर बैठक आयोजित
किसान की बेटी को NEET की परीक्षा में लहराया परचम, 720 में से 602 अंक मिले डॉक्टर बनेगी
अष्टम आयुर्वेद दिवस का जनपद में भव्य आयोजन
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने विकास मित्र तथा स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक