बिहार: कटिहार में एनएच-31 पर व्यापारी का पिकअप लूट कर भाग रहे अपराधी गिरफ्तार, देसी पिस्तौल बरामद

बिहार: कटिहार में एनएच-31 पर व्यापारी का पिकअप लूट कर भाग रहे अपराधी गिरफ्तार, देसी पिस्तौल बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

कटिहार: जिले के फलका थाना क्षेत्र की पोठिया ओपी पुलिस ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन लुटेरों ने एनएच 31 से एक व्यापारी के पिकअप को लूट लिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

उनके पास से देसी कट्टा बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में मोहम्मद रियाज, मो. सरफराज, मो. यूसुफ को गिरफ्तार किया है। इसके अलावे और कई अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है।

 

नेपाल से आए डकैतों ने बैंकर्स के घर किया था डकैती, विरोध करने पर गृहस्वामी की हुई थी हत्या

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के दरभंगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर बैंकर्स कॉलोनी में 2 नवंबर की रात हुए भीषण डकैती और हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि इस घटना में को अंजाम नेपाली अपराधियों के साथ स्थानीय डकैतों ने दिया था। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो अपराधियों को कर किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार राजा कुमार के पास से लुटे गए 18 ग्राम सोना सहित चांदी का एक जोड़ा पायल और मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में एक नाबलिग है जबकि दूसरा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के चुनाभठी निवासी जय किशुन प्रसाद का पुत्र राजा कुमार है। नेपाल के डकैत पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

सिटी एसपी ने बताया कि घटना के एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर सीटी एसपी सागर कुमार और सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। टेक्निकल सेल और वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत पुलिस अपराधियों तक पहुंच पाई है।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर में धनतेरस की खरीदारी को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, खरीदारी के लिए महिलाओं ने बढ़ाई बाजार की रौनक

10 नवंबर 2023 से 15 दिसंबर 2023 के बीच जिला के सभी प्रखंडों के पंचायत में रबी किसान चौपाल किया जाएगा आयोजित.

इजरायल के बाद ताइवान देगा एक लाख भारतीयों को नौकरी,क्यों?

दरभंगा में B.Tech पास मुखिया की मेहनत लाई रंग, इस पंचायत में थाने तक नहीं जाता आपसी विवाद

सोसाइटी हेल्‍पर ग्रुप के सदस्‍यों ने दीपावली के अवसर पर महापुरूषों के प्रतिमाओं की किया सफाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!