पानापुर में एक ही रात चार घरों से लाखों की चोरी  

पानापुर में एक ही रात चार घरों से लाखों की चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

शिवचर्चा सुनते रहे लोग उधर चोर घटना को देते रहे अंजाम ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने चार घरों से नकदी सहित लाखो रुपये मूल्य के गहनों एवं अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली . एक साथ चार घरों में चोरी की घटनाओं से लोगो मे भय का माहौल है .

बताया जाता है कि चोरों ने सबसे पहले रात करीब साढ़े बारह बजे महम्मदपुर शिवमंदिर के बगल में स्थित रामनरेश साह के घर को निशाना बनाया .छत के सहारे घुसे चोरों ने घर में रखे अटैची एवं बक्से तोड़कर गहने एवं कीमती सामान लेकर फरार हो गए .बताया जाता है कि घर की एक बुजुर्ग महिला को खट खट की आवाज सुनायी दी जिसके बाद उसने शोर मचाया .वही शिवमंदिर पर चल रहे शिवचर्चा कार्यक्रम में लगे लाउडस्पीकर से भी ग्रामीणों ने शोर मचाया जिसके बाद चोर मौके से भाग खड़े हुए .

ग्रामीणों ने बताया कि  सूचना के बाद गश्ती पर निकली पुलिस भी मौके पर पहुँची थी . इस बीच चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए शिवमंदिर से आधे किलोमीटर की दूरी पर भोरहा महम्मदपुर की सीमा पर स्थित राजेन्द्र राय ,शिवकालो देवी एवं रामेश्वर राय के घरों को निशाना बनाया एवं छत के रास्ते घुसकर नकदी सहित लाखो के गहनों की चोरी कर ली .घरवालों को इस चोरी का पता शनिवार की सुबह लगी जब वे नींद से जागे .घर के अंदर टूटे अटैची एवं बिखड़े सामान देखकर उनके होश उड़ गए .पीड़ित परिवारों ने बताया कि चोरों ने तिरानवे हजार नकदी के अलावे लगभग ढाई लाख के गहनों की चोरी कर ली है .सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की छानबीन में जुटी है .एक साथ चार घरों में हुई चोरी की इस घटना से लोगो मे भय का माहौल है .

यह भी पढ़े

मशरक  की खबरें :   अनियंत्रित बाइक ने स्कूटी सवार को मारा टक्कर,घायल  

.नौकरी के बदले जमीन केस में लालू यादव के करीबी अमित कात्याल गिरफ्तार!

बिहार में दूसरे चरण में 1.22 लाख शिक्षकों की होगी बहाली,क्यों?

**गोपालगंज (गणेश स्थान माझा) स्कॉलर्स स्कूल के बच्चों ने रंगोली बना मनाया दीपावली का त्योहार**

Leave a Reply

error: Content is protected !!