सिसवन की खबरें –  जमीनी विवाद के छह मामलों का निपटारा

सिसवन की खबरें –  जमीनी विवाद के छह मामलों का निपटारा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को जमीन से जुड़े 6 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी द्वारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए मामलों का निपटारा किया गया।

 

मेंहदार में सरकारी जमीन पर हो रहे कार्यों को प्रशासन ने रोका

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

मेंहदार के पुरवारा भिंडा पर अवैध रूप से सरकारी जमीन पर हो रहे कार्यों को प्रशासन ने रोका। बताते चलो की सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत रामगढ़ पंचायत के मेंहदार के पुरवारा भिंडा पर अवैध रूप से हो रहे सरकारी जमीन पर कार्यों को सिसवन अंचला अधिकारी सतीस कुमार नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा रोका गया।

 

 

जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि अंचला अधिकारी तथा रघुनाथपुर थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में रघुनाथपुर परिसर में शनिवार को लगे जनता दरबार में जमीन से जुड़े कुल एक मामलों का निपटारा किया गया।

 

गैस ऐजंसी  में लूट कर भाग रहे अपराधी को सरपंच ने दबोचा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत के बंशक्ति मई मंदिर के समीप स्थित मां बंशक्ति ग्रामीण वितरण गैस एजेंसी मे लूट की घटना की अंजाम दीया है.लुटेरों को स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि दिलीप सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए दबोच लिया.लुटेरों की पहचान सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के मनीष सिंह के पुत्र संदीप सिंह,अजय कुमार के पुत्र शशि कुमार कांत कुमार के रूप में हुई है.वही तीसरा आरोपी रसूलपुर थाना क्षेत्र के बलिया कोठी निवासी अशोक राम के पुत्र नीरज राम है.

गैस एजेंसी में मैनेजर के पद पर कार्यरत रामगढ़ गांव निवासी दिनेश ठाकुर के पुत्र जितेंद्र ठाकुर ने बताया की शनिवार की साम अपने एजेंसी के कार्यालय में बैठकर दिन भर का हिसाब कर रहा था .तभी हेलमेट लगाए अज्ञात तीन बदमाश कार्यालय के अंदर घुसते ही हथियार उसे सिर में भिड़ा दिया तथा दिन भर के बिक्री का सभी पैसे व लैपटॉप लेकर फरार हो गए.

मैनेजर ने बताया की सुबह से करीब 90 सिलेंडर की बिक्री का क़रीब 90 हजार से अधीक रुपिया था.घटना के संबंध में ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि सरपंच प्रतिनिधि दिलीप सिंह स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बदमाशों को पकड़ा गया है. बदमाशों के पास लूट के नगद राशि,हथियार व एक चाकू बरामद किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

 

किसानों के बीच में गेहूं के बीज का वितरण शुरू

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच में गेहूं के बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिन किसानों द्वारा बीज प्रप्ति को लेकर ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं उन किसानों को बारी-बारी से गेहूं के बीच देने का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़े

ओसामा की जमानत के लिए फोन कर 45 हजार रुपये की मांग की गयी है- हिना शहाब

मानवबलों ने विधायक को सौंपा मांग पत्र 

पानापुर में एक ही रात चार घरों से लाखों की चोरी  

मशरक  की खबरें :   अनियंत्रित बाइक ने स्कूटी सवार को मारा टक्कर,घायल  

Leave a Reply

error: Content is protected !!