मुंगेर के कल्याणपुर में होगा बिहार का सबसे बड़ा दीपोत्सव, इतने दीप जलाकर बनेगा नया रिकॉर्ड
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में राज्य की सबसे बड़ी दिवाली मनायी जाएगी. जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर पूर्व की ओर गंगा किनारे बसे 10 हज़ार की आबादी वाले इस गांव में लगभग सभी त्योहारों में बड़े आयोजन आयोजित किए जाते हैं. इसके लिए गांव वालों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसकी वजह से ही गांव चर्चा में रहता है. दिवाली 2023 के सेलिब्रेशन को लेकर भी गांव के मेगा आयोजन की चर्चा अब चारों ओर हो रही है.मुंगेर में राज्य की सबसे बड़ी दीपावली: पिछली बार की तरह इस बार भी जिले के बरियारपुर प्रखंड स्थित कल्याणपुर बड़ी दुर्गा महारानी मंदिर परिसर में राज्य की सबसे बड़ी दीपावली मनाई जाएगी.
दीपावली से एक दिन पहले एक साथ 7 लाख 51 हज़ार दीये जलेंगे. दीपोत्सव की तैयारी कल्याणपुर यूथ क्लब के साथ ग्रामीणों ने शुरू कर दी है. सबसे बड़े दीपोत्सव का शुभारंभ मुंगेर डीआईजी, भागलपुर डीआईजी की उपस्थिति में मुंगेर के सांसद ललन सिंह के द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा. दीपोत्सव का लाइव प्रसारण भी होगा.कल्याणपुर बड़ी दुर्गा महारानी प्रांगण में होगा. इस अद्भुत दीपोत्सव को देखने के लिए लोग दूर-दूर से कल्याणपुर पहुंचेंगे. दीप जलाने के लिए कल्याणपुर के ग्रामीण पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे. 7 लाख 51 हज़ार दीये में लगभग 10 हजार लीटर तिल का तेल खर्च होंगे.
वहीं, दुर्गा मंदिर में 10 हज़ार घी से दीप जलेंगे.सबसे बड़ी दिवाली में क्या होगा खास: 7 लाख 51 हज़ार से दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. 10 हजार लीटर तिल का तेल लगेगा. 10 हज़ार देसी घी के दीप भी प्रज्ज्वलित होंगे. इसका लाइव प्रसारण इंटरनेट मीडिया के माध्यम से होगा. द बर्नेट होम्यापैथी प्राइवेट लिमिटेड सह हरिओम होमियो के प्रबंध निदेशक और देश के प्रसिद्ध होम्याेपैथ चिकित्सक डॉक्टर नीतीश चंद्र दुबे ने बताया कि गंगा किनारे प्राचीन काल से स्थापित माता दुर्गा के प्रति लोगों की श्रद्धा और विश्वास है.
जिसके कारण इस बड़े संकल्प को पूरा करने में माँ का आशीर्वाद रहता है.आसपास के कुम्हारों से तैयार कराया जाता है. लोग मां की श्रद्धा से दीप जलाना चाहेंगे तो वह भी एक दीया लेकर यहाँ पहुंच सकते हैं. दीपोत्सव के बाद भव्य तरीके से मां गंगा की महाआरती भी की जाएगी. इस दीपोत्सव की सफलता में कल्याणपुर यूथ क्लब के गुलाब सिंह, मनीष सिन्हा, अंशु दुबे, चंदन दुबे, विवेक दुबे, सुदामा चौधरी, पवन दुबे, अमित दुबे, प्रियरंजन दुबे, प्रह्लाद दुबे, विपुल दुबे चुलबुल, रवि गुप्ता सहित गांव के सैकड़ों युवा लगे हुए हैं कब-कब कितने दीप जलाए गए
यूथ क्लब कल्याणपुर के विपुल दुबे ने बताया कि वर्ष 2019 में 51 हज़ार, 2020 में दीपावाली पर 1 लाख 75 हज़ार दीप जले थे. वहीं 2021 में दीपों की संख्या बढ़कर 5 लाख पहुंच गयी थी. जबकि 2022 में यह संख्या 6 लाख पर पहुंच गयी थी. वहीं इस बार 7 लाख 51 हज़ार दीप जलाकर राज्य की सबसे बड़ी दीपावली मनाई जाएगी. यह कार्यक्रम पूरे गांव की सहमति से होती है.
यह भी पढ़े
बक्शीश बॉय को पैर में गोली मारकर कंपनी का सामान लूट लिया गया
प्रधानमंत्री युवा ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित