विदेशी कलाकारों की भाव भंगिमा देख हर्षित हो उठे रामनगरी के वासी
श्रीलंका, नेपाल, रूस आदि देशों के कलाकारों ने की रामलीला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की कलाकारों की हौसलाअफजाई
सीएम ने अन्य अतिथियों संग देखा लेजर शो
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
अयोध्या में श्रीलंका, नेपाल, रूस आदि देशों की रामलीला और कलाकारों की भाव भंगिमा देख रामनगरी के वासी हर्षित हो उठे। श्रीलंका के कलाकारों ने श्रीराम के चरित्र का मंचन किया तो वहीं जनकपुर नेपाल के कलाकारों ने श्रीराम के जीवन प्रसंगों को मंचित किया। रूस के कलाकारों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान दीपोत्सव के मार्गदर्शक व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कलाकारों की हौसलाअफजाई की। इसके अलावा दीपोत्सव मे राम की पैड़ी पर रामायण आधारित लाइट एंड साउंड लेजर शो का करीब 20 मिनट आयोजन हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, विदेशी राजनायिकों व योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों ने इसका अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामायण पर आधारित भव्य 3डी होलोग्रैफिक शो, प्रोजेक्शन मैपिंग एवं लेजर शो का अवलोकन किया। वहीं नया घाट पर ही भव्य म्यूजिकल आतिशबाजी देख मुख्यमंत्री व अन्य अतिथि भी भाव विभोर हो गए।
यह भी पढ़े
पटना में दिवाली की गूंज के बीच अपराधियों का तांडव, अलसुबह सरेराह युवक को मारी गोली
अरवल के PWD SDO को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक
पटना में बालू के अवैध कारोबार से जुड़े तीन TOP 10 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार भी बरामद
बक्शीश बॉय को पैर में गोली मारकर कंपनी का सामान लूट लिया गया
प्रधानमंत्री युवा ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित