दिल्ली-एनसीआर में दिवाली पर प्रदूषण का स्तर बढ़ा, AQI 400 के पार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क
नई दिल्ली : दिवाली की रात दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिवाली की रात दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया। यह पिछले आठ सालों में दिवाली की रात का सबसे खराब AQI है।
दिल्ली में दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन दिल्लीवासियों ने इस आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर आतिशबाजी की। दिवाली की रात लोगों द्वारा पटाखे जलाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छा गई, जिससे पूरे शहर में भारी प्रदूषण फैल गया।
दिल्ली के अलावा, दिल्ली-एनसीआर के अन्य शहरों में भी प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। नोएडा का AQI 420, गुरुग्राम का AQI 410 और गाजियाबाद का AQI 390 दर्ज किया गया।
दिल्ली के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने इस गंभीर स्थिति पर चिंता जताई है। सीएक्यूएम ने कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है और यह एक गंभीर समस्या है।
सीएक्यूएम ने दिल्लीवासियों से आग्रह किया है कि वे दिवाली पर पटाखों का इस्तेमाल न करें। सीएक्यूएम ने कहा है कि पटाखों से निकलने वाला धुआं प्रदूषण को बढ़ाता है और लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।
दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं। लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि वह प्रदूषण को कम करने के लिए ठोस कदम उठाए।
दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को दूर करने के लिए सरकार कई तरह के उपाय कर रही है। सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) का गठन किया है। सीएक्यूएम प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू कर रहा है। सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए वाहनों के उत्सर्जन मानकों को भी कड़ा किया है।