बिहार : मंदिर में दीप जलाने को लेकर हुए विवाद में चली गोली, एक युवक जख्मी हुआ
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने आती रहती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बक्सर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां मंदिर में दीप जलाने को लेकर गोलीबारी हुई है। जिसमें एक युवक बुरी तरह से जख्मी गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बक्सर के धनसोइ थाना क्षेत्र में दिवाली के दिन गांव के काली मंदिर में दीए जलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना तूल पकड़ लिया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया।
आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है।: बताया जा रहा है कि, धनसोइ निवासी श्रीकांत सिंह मंदिर में दीप जलाने के लिए गए थे, जंहा पहले से मौजूद कुछ लोगों से दीप जलाने के दौरान नोक-झोंक हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई ओर एक पक्ष के लोगो ने श्रीकांत सिंह पर गोली चला दी।
घटना के दौरान कंधे में गोली लगने जख्मी श्रीकांत गिरकर छटपटाने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे घरवाले उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी चिकित्सा जारी है। इस घटना के बाद से गांव में अफरा-तफरी के साथ तनाव का माहौल है।
उधर, गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची धनसोइ पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी है। घटना की पुष्टि करते पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि दो पक्षो के बीच विवाद में गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया है। कुछ लोग मारपीट में घायल हैं। गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। दीपावली की शाम हुई घटना के बाद पूरे गांव में तनाव बना हुआ है।
यह भी पढ़े
कोरेया बाजार पर पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारम्भ
सीवान के हसनपुरा में पटाखा फोड़ने से लगा भीषण
दिल्ली-एनसीआर में दिवाली पर प्रदूषण का स्तर बढ़ा, AQI 400 के पार
दीपावली पर नौतन बाजार में रही रौनक, जमकर हुई खरीदारी
विदेशी कलाकारों की भाव भंगिमा देख हर्षित हो उठे रामनगरी के वासी