सिसवन की खबरें : बीआरसी नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के सिसवन स्थित बीआरसी भवन में सोमवार को नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.हालांकि शिक्षकों को फिलहाल विद्यालय आवंटित नहीं किए गए हैं.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार सोमवार को प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए नए करीब दो सौ शिक्षकों का प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया.
तत्पश्चात उन शिक्षकों को अध्यापन के खास आयाम से अवगत कराया गया..इस दौरान शिक्षक सुदामा प्रसाद,कुंदन कश्यप ,सुनील कुमार सिंह, विनय तिवारी सहित सैकड़ो नवनियुक्त शिक्षक मौजूद रहे.
घर में अज्ञात चोरों ने किया चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन ददरे में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा एक घर में चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार सिसवन ददरे गांव निवासी नितेश सिंह के घर में चोरों द्वारा हजार रुपए के समान पर हाथ साफ कर लिया गया। इस संबंध में नितेश सिंह द्वारा सिसवन थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
बदमाशों ने युवक का बाइक और मोबाईल छीना
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना के चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत के मेंहदार रामगढ़ मुख्य सड़क पर मां बन शक्ति ग्रामीण गैस एजेंसी के समीप पहले से घात लगाए बदमाशों ने बाइक सवार युवक को घर कर उसकी बाइक व मोबाइल लूट लिया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एकमा थाना क्षेत्र के सरॉव गांव निवासी शैलेश कुमार सिंह अपने ससुराल जा रहे थे तभी करीब को मेंहदार रामगढ़ सड़क पर गैस एजेंसी से करीब 400 मीटर दक्षिण पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रोक कर असलहे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
इस संबंध में पीड़ित व्यक्ती ने प्राथमिक की दर्ज करने के लिए पुलिस को लिखित आवेदन दिया है।आवेदन मिलने के बाद से पुलिस ने सोमवार को अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कई जगह पर छापेमारी की।
बीडीओ ने विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया गया बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बड़े धूमधाम के साथ छठ व्रत होता है वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान छठ घाटों को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
यह भी पढ़े
अपनी राह और मंजिल खुद तलाशती रही हैं ममता मेहरोत्रा
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति के मुरीद हुए मुख्यमंत्री ने की सराहना
भगवान श्री कृष्ण की कर्मभूमि कुरुक्षेत्र में मनाया गया अन्नकूट पर्व