चैनपुर में गैस एजेंसी से रुपए लूट कर भाग रहे तीन अपराधी दबोचे गए
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिसवन,चैनपुर ओपी क्षेत्र के मेहंदार से दक्षिण स्थित मां वनस्पति गैस एजेंसी से करीब एक लाख रुपए लूटकर भाग रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार की शाम में पकड़ लिया गया। बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। गैस एजेंसी से करीब एक लाख रुपये की लूटने की बात बतायी जा रही है।
लेकिन, अभी कितने की की लूट हुई है, इसका खुलासा संचालक की ओर से आवेदन नहीं दिया जाने के कारण नहीं हो सका है।बताया गया है कि प्रतिदिन की तरह गैस एजेंसी का शनिवार को भी संचालन किया जा रहा था। पूरे दिन की बिक्री के रुपये भी एजेंसी के काउंटर में थे। इस दौरान अपराधियों ने एजेंसी में घुसकर रकम लूट ली।
घटना के बाद गैस एजेंसी के कर्मी हो हल्ला करने लगे। कुछ दूर आगे चिमनी संचालक व रामगढ़ पंचायत के सरपंच पति दिलीप के साथ मौजूद लोगों ने अपराधियों को रोकने की कोशिश की। इसके बाद चिमनी संचालक को धक्का देकर भागने की कोशिश किए लेकिन स्थानीय लोगों ने घेरकर तीनों को पकड़ लिया।
पुलिस ने लूट की 64 हजार 680 रुपये की बरामद
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने तीनों अपराधियों को सौंप दिया। जांच के दौरान पुलिस ने सभी के पास से 64 हजार 680 रुपए बरामद किए। तीनों लुटेरे सारण जिले के बताए गए हैं। पुलिस तीनों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक जलालपुर, दूसरा व तीसरा रसुलपुर थाने के बलिया कोठी का बताया जा रहा है। देर शाम तक गैस एजेंसी के संचालक ने थाने में लूट को लेकर आवेदन नहीं दियाथा। ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने कहा कि लोगों के सहयोग से लुटेरों को पकड़ लिया गया है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: 25 वर्षो तक शिक्षक संघ के सचिव रहे रिटायर्ड शिक्षक का निधन
दयालुता मानवीय जीवन का सौन्दर्य है,कैसे?
बिहार में 75 फीसदी आरक्षण: क्या कोर्ट में मिलेगी चुनौती?
भारत और नीदरलैंड संबंध को प्रभावित करने वाले समझौते क्या है?
आंकड़ों को गर्व के साथ क्यों पेश कर रही है बिहार सरकार?