प्रखण्ड के बारह शिक्षको को मिली स्नातक प्रशिक्षित शिक्षको में प्रोनती

प्रखण्ड के बारह शिक्षको को मिली स्नातक प्रशिक्षित शिक्षको में प्रोनती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

प्राथमिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर प्रखण्ड के बारह शिक्षको को स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक वेतनमान के पद पर प्रोन्ति मिलने के बाद विभिन्न विद्यालय में योगदान करने का निर्देश प्राप्त है।

जिसमे चन्द्रप्रभा कुमारी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गनौरा पूरब टोला अमनौर,अरविंद कुमार मध्य विद्यालय ख़ोरी पाकर गोविंद,कृष्णा सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहादी,उषा कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसंतपुर बंगला,सुशील कुमार पाठक राय साहब मध्य विद्यालय पैगा,प्रेम नाथ राम उच्च माध्यमिक विद्यालय खरिधाहा पश्चिम अमनौर, सुरेंद्र राम उत्क्रमित मध्य बिद्यालय पटराही खुर्द रंजीत कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैधनाथपुर आलोक कुमार मध्य विद्यालय बलहा अमरेंद्र कुमार अनुज मध्य विधायल पहाड़पुर में योगदान करेंगे।

इन बिद्यालय में पूर्व से कई नियोजित शिक्षक प्रभारी प्रधाना ध्यापक बने हुए थे।इनके योगदान के बाद ये बिद्यालय के प्रधानाध्यापक के रूप में प्रभार ले सकते है।पत्र में स्पष्ठ निर्देश प्राप्त है कि पत्र निर्गत तिथि से सभी शिक्षको को एक पक्ष के अंदर पदस्थापित बिद्यालय में योगदान देना सुनिष्चित करेंगे।अन्यथा की स्थिती में वे स्वयं विरमित समझे जाएंगे।

यह भी पढे

बिहार में सनसनीखेज वारदात पुरानी रंजिश में अधेड़ को मारी गोली, दिनदहाड़े बोलेरो कार को घेरकर दिया वारदात को अंजाम

 पति को  आया  गुस्सा तो धारदार हथियार से पत्‍नी की कर दिया हत्‍या

बिहार बेगूसराय में नाबालिग के साथ दरिंदगी, फिर सुलाया मौत के घाट

चैनपुर में गैस एजेंसी से रुपए लूट कर भाग रहे तीन अपराधी दबोचे गए

Leave a Reply

error: Content is protected !!