नेहरू को विचारों के लिए याद किया जाएगा : प्रो वर्मा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी गोरेयाकोठी प्रखंड के स्वामी विवेकानंद पालिक स्कूल पचपकड़िया में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जीतेंद्र वर्मा पहुचे। समारोह का उदघाटन करते हुए प्रो. जीतेंद्र वर्मा ने कहा कि नेहरू जी का विचार आज भी प्रासंगिक हैं । उनका महत्व उनके प्रगतिशील विचारों के कारण है । उन्होंने आधुनिक भारत की नीव रखी थी।
पूर्व प्रमुख और सरपंच प्रभुनाथ प्रसाद ने बच्चों को नेहरू जैसा बनने की कामना की । इस अवसर पर नेहरू जी प्रसिद्ध पुस्तक पिता के पत्र पुत्री ने नाम छात्र – छात्राओं के बीच वितरित की गयी। समारोह में विद्यालय के प्राचार्य उपेंद्र कुमार ने कहा कि यह पुस्तक छात्र – छात्राओं को सही दिशा देगी।
समारोह में विद्यालय के निदेशक अंकित कुमार ने नेहरू ने बच्चों में देश का भविष्य देखा था।
विद्यालय की छात्रा सुरैया, पिकी कुमारी आदि ने नेहरू के बाल प्रेम को कविता , गीत , नाटक में प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सचिव प्रेमनाथ प्रसाद , अधिवक्ता अभिषेक कुमार वर्मा, शिक्षिका श्रीमती अख्तरी , साहिल कुशवाहा , अंकित यादव, अंकित कुमार (एमडी) आदि ने बच्चों से अपनी ऊर्जा को सही दिशा में उपयोग करने की अपील की ।
शिक्षा में शानदार प्रदर्शन के लिए जिज्ञासा कुमारी को प्रो. जीतेंद्र वर्मा ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन तैईबुद्दीन अंसारी ने किया ।