भगवानपुर हाट की खबरें : स्क्वाय मार्शल आर्ट में कांस्य पदक विजेता कप्तान रोहित को स्वर्ण पदक पर नजर
गांव लौटने पर हुआ शानदार स्वागत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
बिहार स्क्वाय मार्शल आर्ट के नेशनल चैंपियनशिप खेल में बिहार की ओर से गोवा में कप्तानी कर कांस्य पदक विजेता राहुल कुमार की नजर स्वर्ण पदक पर है । भगवानपुर हाट प्रखंड के जगदीशपुर निवासी पिता अनिल कुमार माता कमलावती देवी का पुत्र रोहित कुमार ने गोवा में आयोजित नेशनल गेम स्क्वाय मार्शल आर्ट के तीन सदस्यी टीम का कप्तान था । यह गेम 26 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक गोवा में आयोजित की गई थी ।
रोहित ने बताया इस गेम में देश के सभी राज्यो के प्रतिभागी भाग लिए थे । उन्होंने बताया कि बिहार टीम को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा कांस्य पदक दिया गया ।
रोहित की प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी विद्यालय से शुरू होकर , मैट्रिक बीडीएस मदारपुर , इंटर एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज भगवानपुर से किया है । वह ए एन कालेज पटना से अंग्रेजी विषय में स्नातस्क अंतिम वर्ष का छात्र है ।
कांस्य पदक जीतने वाला रोहित ने बताया कि यह जीत टीम की है । हमलोग बिहार का प्रतिनिधित्व करने तीन खिलाड़ी गये थे । उसने इसका श्रेय अपने कोच प्रदीप कुमार ठाकुर को दिया । गांव पहुँचने पर स्वागत करने वालों में
अवकाश प्राप्त शिक्षक गंगा सागर राम , राजेश पासवान , मनोज पासवान , रंजीत पासवान आदि शामिल थे ।
यह भी पढ़े
रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या प्राइड ने स्कूल के बच्चों के बीच मनाया बाल दिवस,बांटी खाद्य सामग्री
रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या प्राइड ने स्कूल के बच्चों के बीच मनाया बाल दिवस,बांटी खाद्य सामग्री
बिहार के स्कूलों से बच्चों के नाम काटे जाने पर भड़के राज्यपाल,क्यों?
रघुनाथपुर के पूर्व बीडीओ सह बीडीओ संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार उपाध्याय के निधन से शोक की लहर