आजादी के 75 वर्ष बाद भी हम गुलामी की मानसिकता से बाहर नहीं आ सके हैं-राज्यपाल

आजादी के 75 वर्ष बाद भी हम गुलामी की मानसिकता से बाहर नहीं आ सके हैं-राज्यपाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिरसा मुंडा की जयंती पर मनाये जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर झारखंड की खूंटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का शुभारंभ किया है. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से देश भर में 200 जगह से लोग ऑनलाइन जुड़े. इसमें लिच्छवी भवन से कैमूर जिले के लोगों के साथ बिहार के राज्यपाल भी जुड़े हुए थे. झारखंड की खूंटी में प्रधानमंत्री के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किये जाने के बाद कैमूर में भी राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके पहले झारखंड के खूंटी में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया.

2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है

भभुआ के लिच्छवी भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी हम गुलामी की मानसिकता से बाहर नहीं आ सके हैं. गुलामी की मानसिकता का मतलब है हम आज भी नौकर बनना चाहते हैं. हमें इस गुलामी की मानसिकता से बाहर निकाल कर नौकरी देने वाला बनना है. जब हम गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलेंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे. तभी हमारा राष्ट्र विकसित राष्ट्र बनेगा.

2047 में भारत के आजादी के 100 वर्ष पूरा होने पर भारत को विकसित व आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है. इसी संकल्प को हमें जन-जन तक पहुंचना है. इसके लिए विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा की शुरुआत आज प्रधानमंत्री के द्वारा बिरसा मुंडा के जयंती पर किया गया है. इस यात्रा के माध्यम से हर व्यक्ति तक यह बात पहुंचानी है कि हमने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र एवं आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और इसके लिए आज से ही हमने काम शुरू कर दिया है.

जनजातीय समुदाय के विकास के बगैर भारत नहीं बन सकेगा विकसित राष्ट्र

राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय समुदाय को विकसित होने का अवसर नहीं दिया गया. उनके लिए अभी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र व आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और उन्हें यह मालूम है कि बगैर जनजातीय समुदाय को विकसित किये देश को विकसित राष्ट्र नहीं बनाया जा सकता है.

जनजातीय समुदाय के विकास के लिए पहले भी कई हजार करोड़ की योजनाओं की शुरुआत प्रधानमंत्री के द्वारा की गयी है और आज भी रांची की खूंटी में बिरसा मुंडा के जयंती के अवसर पर 24000 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत की गयी है. हम लोग विकसित राष्ट्र बनने का सपना जरूर देखते हैं. लेकिन आज तक हम विकसित राष्ट्र बन नहीं पाये. प्रधानमंत्री के द्वारा जो विकसित राष्ट्र संकल्प यात्रा रथ का शुभारंभ किया गया है.

वह लोगों तक यह संदेश पहुंचायेगा कि हम भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर निकले हैं. 25 वर्ष बाद, जब 2047 में भारत के आजादी का 100 वर्ष पूरा होगा, तो हमारा भारत कैसा होना चाहिए, यह सभी को बताने की आवश्यकता है. इसलिए इस संकल्प यात्रा रथ को निकल गया है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!