सिसवन की खबरें : डीडीसी ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के कार्यों का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):श्
उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव ने बुधवार को प्रखंड के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये प्रत्येक बूथ पर लगे शिविर में बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने बूथ नंबर 101, 104,112,111,105 का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने बीएलओ को नए मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने कहा कि छठ में बहुत से नवयुवक मतदाता गांव आए हुए हैं। इन लोगों का नाम जोड़ना आवश्यक है ।इसके अलावा मृत मतदाताओं के नाम हटाने का भी निर्देश दिया।मौके पर बीडीओ सूरज कुमार सिंह,सिओ सतीश कुमार, बीसीओ रेयाज अहमद मौजूद थे।
बीडीओ सीओ ने प्रखंड के छठ घाटों का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरीक्षण सिसवन थाना अध्यक्ष तथा सिसवन अंचला अधिकारी द्वारा बुधवार को किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सिसवन थाना अध्यक्ष कैप्टन शहनवाज तथा सिसवन अंचलाधिकारी सतीस कुमार द्वारा सिसवन,ग्यासपुर,साँईपुर, चटया सहित दर्जनों घाटो का निरक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों के सर सफाई सहित विधि व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए
कैंप लगाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ा गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में विशेष कैंप लगाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर लिया गया आवेदन। बताते चले की हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बीएलओ द्वारा बुधवार को विशेष कैंप लगाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर लोगों से आवेदन लिए गए। सरकार द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर विशेष कार्य कराए जा रहे हैं।
धूमधाम के साथ भाई दूज पर्व मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ भाई दूज पर्व बुधवार को मनाया गया। बताते चले के प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं में सुबह से ही भाई दूज पर्व को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। गौरतलब हो की ग्रामीण क्षेत्र में पुरानी परंपराओं के अनुसार महिलाओं द्वारा भाई दूज पर्व मनाया गया।ऐसी मान्यता की महिलाओं द्वारा अपने भाई के लंबे आयु को लेकर भाई दूज पर्व किया जाता है।
बीडीओ ने किया मतदाता सूची के कार्यों का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने हो रहे मतदाता सूची के कार्यों का किया निरीक्षण। बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर बुधवार को रघुनाथपुर प्रखंड विकास बताधिकारी पहुंचे तथा मतदाता सूची के हो रहे कार्यों का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। बताते चले कि मतदाता सूची में इन दिनों नए वोटरों के नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधी को किया गिरफ्तार
विकास की संभावनाओं से भरा है झारखंड,कैसे?
भगवानपुर हाट की खबरें : स्क्वाय मार्शल आर्ट में कांस्य पदक विजेता कप्तान रोहित को स्वर्ण पदक पर नजर
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का एसडीओ ने किया समीक्षा
रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या प्राइड ने स्कूल के बच्चों के बीच मनाया बाल दिवस,बांटी खाद्य सामग्री