उद्योग विभाग द्वारा ऋण वितरण शिविर का आयोजन
डीएम अपने हाथाें से बांटा ऋण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
मुकुल कुमार गुप्ता ( भा०प्र० से०) जिला पदाधिकारी, सीवान की अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं यथा PMEGP एवं PMFME योजना की समीक्षा एवं ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, सीवान एवं बैंक के पदाधिकारी तथा लाभुक उपस्थित थें सर्वप्रथम महाप्रबंधक, जिला
उद्योग केन्द्र, सीवान द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय का स्वागत किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 16.11.2023 को राज्य स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा ऋण वितरण की कार्रवाई बापु सभागर, बिहार, पटना में किया जा रहा है जिसके निदेश के आलोक में जिला स्तर पर भी ऋण वितरण की कार्रवाई किया जाना है।
सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा PMEGP एवं PMFME योजना की विस्तृत समीक्षा की गई। जिसके क्रम में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बताया गया कि मार्जिन मनी जमा नहीं होने के कारण ऋण वितरण में कठिनाई आ रही है। जिला पदाधिकारी द्वारा महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, सीवान को निदेशित किया गया कि संबंधित डी०आर०पी० एवं लाभुकों से वार्त्ता कर मार्जिन मनी जमा करना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बैंको यथा पंजाब नेशनल बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक को धन्यवाद दिया गया और शेष बैंको को खुलेमन से ऋण स्वीकृति एवं वितरण करने में सहयोगात्मक रवैया अपनाने को कहा। जिन प्राइवेट बैंको द्वारा योजनाओं में शून्य स्वीकृति की गई है, उनके विरूद्ध अलग से उनके उच्चाधिकारी एस०एल०बी०सी० एवं वित्त विभाग को पत्र देने का निदेश महाप्रबंधक को दिया गया। तदोपरान्त जिला पदाधिकारी द्वारा ऋण वितरण शिविर प्रारम्भ करने हेतु आदेशित किया
गया। इस ऋण स्वीकृति एवं वितरण शिविर में PMEGP योजनान्तर्गत 36 लाभुकों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया तथा 25 लाभुकों को ऋण भुगतान हेतु डमी चेक वितरित किया गया जिसमें राशि रू0 16211458/- (एक करोड़ बासठ लाख ग्यारह हजार चार सौ अनठावन) मात्र सन्निहित है। PMFME योजनान्तर्गत 19 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया तथा 37 लाभुकों को ऋण भुगतान हेतु डमी चेक वितरित किया गया जिसमें राशि रू० 24038157/- (दो करोड़ चालीस लाख अडतीस हजार एक सौ सन्तावन) मात्र सन्निहित है।
अन्त में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी बैंक पदाधिकारियों एवं सभी उद्यमियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की गयी।
यह भी पढ़े