बिहार गृह विभाग ने रैलियों, जुलूस निकालने को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
बिहार में गृह विभाग ने धार्मिक जुलूस निकालने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. राज्य के सभी जिलों के डीएम और एसपी को चिठ्ठी जारी कर सरकार के विशेष सचिव ने कहा है कि धार्अमिक जुलूस के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग से संप्रदायिक झगड़े देखने को मिले हैं ऐसे में शोभायात्रा, जुलूस के आयोजकों को प्राधिकृत अधिकारी से आज्ञा लेनी होगी.
इसके लिए आयोजकों को प्रार्थनापत्र व शपथपत्र देना होगा.इसके अनुसार सम्बद्ध अधिकारी इस तरह के प्रार्थनापत्र के तथ्यों का सत्यापन संबंधित थाना क्षेत्र के थानाधिकारी (एसएचओ) से करवाया जाएगा और उसके बाद ही उस पर कोई फैसला करना होगा। दिशा-निर्देश में ध्वनि प्रदूषण नियमों का सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया गया है.
दिशा निर्देश के अनुसार प्रार्थनापत्र में आयोजकों को संगठन का पंजीकरण नंबर, संपर्क नंबर और जुलूस के मार्ग की जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही आयोजकों को यह सूचित करना होगा कि क्या कार्यक्रम में डीजे सिस्टम का उपयोग किया जाएगा. इसमें डीजे सिस्टम के मालिक तथा डीजे पर बजने वाली विषय सामग्री का विवरण भी देना होगा.
गृह विभाग के दिशा-निर्देश में कहा गया है कि राज्य में विभिन्न धार्मिक त्योहार, जयंती, शोभायात्रा, प्रदर्शन, सार्वजनिक कार्यक्रम व जुलूस आदि के शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए ये निर्देश जारी किए जा रहे हैं.अस्त्र शत्र के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़े
भागलपुर-दरभंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच में हुआ जोरदार धमाका, महिला समेत चार लोग घायल
चोरी की बोलेरो के साथ 04 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार
बड़हरिया के युवक से बाराबंकी के समीप ट्रेन में पैसे छीनने वाले बदमाशों ने ट्रेन से फेंका, हुई मौत
डार्क हॉर्स: अभ्यर्थी से अधिकारी बनने की कथा।
डार्क हॉर्स: अभ्यर्थी से अधिकारी बनने की कथा।