गैस सिलेंडर फटने से बालक जख्म, घर हुआ क्षतिग्रस्त
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव में गुरुवार की रात स्व. विश्वनाथ कुंवर के मकान एक कमरे में रसोई गैस के रिसाव से आग लग गई। उसके बाद विस्फोट के साथ कमरे की छत पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। वहीं खिड़कियां व दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हो गए तथा छत के ऊपर बने दो मंजिला कमरे की दीवार में दरारें पड़ गई।
इस घटना में दो महिला समेत एक दो वर्षीय बालक भी जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व. विश्वनाथ कुंवर के पुत्र सुमित कुमार कुंवर की पत्नी उजाला देवी रात में बगल के कमरे में पानी गरम करने गई तो सिलिंडर में लिकेज होने के कारण कमरा गैस से भरा हुआ था। जैसे हीं उसने माचिस जलाई तो आग उनके कपड़े में पकड़ लिया।
उसके बाद वह चिल्लाने लगी। उसी कमरें में चौकी पर अपने दो वर्षीय पुत्र के साथ सो रही सुमित के बड़े भाई सुबोध कुमार कुंवर की पत्नी पूजा देवी अपने दो वर्षीय बेटे के साथ सो रही थी। वह उठ कर कुछ कर पाती तबतक गैस के दबाव के कारण तेज आवाज के साथ विस्फोट करते हुए कमरे की छत ध्वस्त हो गई। जिससे मलबा गिरने से माँ बेटा जख्मी हो गए। उधर आवाज सुनकर मकान के दूसरे कमरे में सो रहे परिजन समेत मुहल्ले की लोग भी दौड़े।
उसके बाद जलने से गम्भीर रूप जख्मी उजाला देवी व छत का मलबा गिरने से जख्मी पूजा देवी व मामूली रूप से जख्मी बेटे छपरा के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उजाला देवी को पटना स्थित अपोलो बर्न हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। उसके बाद पति आर्मी के जवान सुमित कुमार कुंवर अन्य परिजनों के साथ उन्हें लेकर पटना पहुंचे और पत्नी उजाला देवी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
वहीं पूजा देवी व उनके बेटे का इलाज छपरा में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर रालोजद नेता ओमप्रकाश कुशवाहा समेत कई लोगों ने नसीरा पहुंच कर घटना की जानकारी ली। वहीं जख्मी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बताया जा रहा है कि सभी लोग छठ को लेकर गांव के अपने मकान पर जुटे थे।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : जन सहयोग से शुरू हुआ छठ घाट की सफाई शुरू
प्रसारण सेवा विनियमन विधेयक 2023 के मसौदे की मुख्य विशेषताएँ क्या है?
जुंटा विरोधी समूह के 29 जवानों ने भारत की सीमा लांघकर ली मिजोरम में शरण,क्यों?
कांग्रेस का अपने वादे पूरा न करने का है इतिहास-ओवैसी
कश्मीरी माताएं अमित शाह की आभारी रहेंगी-शेहला रशीद