सीआईए ने बिहार के टॉप 10 मोस्ट वांटेड अपराधियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क
अंबाला: अंबाला पुलिस की सीआईए-1 टीम ने बिहार के टॉप 10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश बिहार के सुबोध सिंह गैंग के मुख्य सदस्य हैं। इन अपराधियों को सीआईए ने अंबाला जीटी रोड स्थित हवेली के पास से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान रोहित और अनु के रूप में हुई है। दोनों बिहार के सारण जिले के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ बिहार और हरियाणा में कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास, डकैती और लूटपाट के मामले शामिल हैं।
सीआईए-1 टीम के इंस्पेक्टर हरजिंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी रोहित और अनु सुबोध सिंह गैंग के मुख्य सदस्य हैं। ये गैंग सोने की लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है। इनके खिलाफ पश्चिम बंगाल में 29 अगस्त को हुई एक डकैती की वारदात में भी शामिल होने का आरोप है। इस वारदात में बदमाशों ने साढ़े 4 किलो सोना लूटा था।
सीआईए-1 टीम को इन अपराधियों की तलाश थी। शुक्रवार को टीम को सूचना मिली कि आरोपी अंबाला जीटी रोड स्थित हवेली के पास छिपे हुए हैं। इसके बाद टीम ने छापेमारी कर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
सीआईए-1 टीम ने इन अपराधियों के कब्जे से एक स्विफ्ट कार, एक अवैध पिस्टल, दो मैग्जीन और सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इन अपराधियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इस गिरफ्तारी से अंबाला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस सफलता के लिए सीआईए-1 टीम को बधाई दी जा रही है।