उदयीमान भगवान भास्कर का अर्घ्य देने साथ ही 4 दिवसीय छठ महापर्व संपन्न
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के धरहरा पंचायत के फिरोजपुर गांव के अमृत सरोवर पोखरा के समीप छठ महापर्व धूम धाम से मनाया गया। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ का समापन हो गया। तड़के सुबह से ही फिरोजपुर के घाटों पर छठ वर्ती पहुंचने लगे और पूरे विधिवत तरीके से उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।
जिसके बाद चार दिवसीय छठ महापर्व पूरा हुआ।इस दौरान घाटों पर पूरी रात रोशनी की व्यवस्था की गई ।घाटों पर श्रद्धालुओं ने घाटों पर आस्था की डुबकी भी लगाई।वर्तियो को 36 घंटे का निर्जला उपवास आज उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ पूरा हो गया।
वही समाजसेवी राकेश सिंह ने कहा की छठ पूजा का महापर्व प्राकृतिक से प्रेम का प्रतीक है जिससे सूर्य देवता की आराधना की जाती है। हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में एक है। लोक परंपरा के अनुसार सूर्य देव और छठी मैया का संबंध भाई-बहन का है इसलिए छठ मौके पर सूर्य की आराधना फलदाई मानी जाती है।
उन्होंने पंचायत वासियों को छठ पर्व का हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया साथ ही सभी को स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि की कामना किया।मौके पर शिवजी सिंह,राजू सिंह,मिथलेश सिंह शैलेश सिंह, राहुल सिंह, रोहित सिंह, राजकुमार सिंह, जय नारायण सिंह, रणधीर सिंह, गुड्डू सिंह ,अभिषेक सिंह समेत सैकड़ों आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
श्री श्री 108 छठ पूजा जागरण समिति का हुआ उद्घाटन
मशरक प्रखंड क्षेत्र में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का हो गया समापन
सीवान जिला के टॉप टेन अपराधकर्मी गिरफ्तार
रघुनाथपुर : उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया चार दिवसीय छठव्रत
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हुआ छठ पूजा 2023।
सिवान बिहार: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ महापर्व