जमुई के टॉप 10 अपराधी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, बांका में युवक की हत्या
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में अपराध लगातार बढ़ रहा है. अपराधी के अपराध को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. इस बीच पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई भी की है. जमुई पुलिस ने जिले के टॉप 10 अपराधी को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से गिरफ्तार किया है. वहीं, बांका में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बेगूसराय में भी बदमाशों का तांडव देखने को मिला. आइए इस ऑर्टिकल में जानते बिहार के किन हिस्सों में क्राइम का कहर देखने को मिला.
टॉप 10 अपराधी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
जमुई जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल उस्मान अंसारी उर्फ अरमान अंसारी को जमुई पुलिस ने बंगाल के आसनसोल से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.जिसकी तालाश कई महीनो से जमुई पुलिस को थी.इस पर गिद्धौर थाना क्षेत्र में हत्या और हत्या कर साक्ष्य छुपाने,आर्म्स एक्ट,लूट सहित कई अन्य जघन अपराध के मामले दर्ज है.साथ ही सीमावर्ती राज्य झारखंड में भी इस पर डकैती के बाद हत्या,आर्म्स एक्ट,सहित आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज है.उक्त जानकारी कार्यालय कक्ष में जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेस वार्ता के दौरान दी है.
उन्होंने कहा कि कुख्यात उस्मान अंसारी उर्फ अरमान अंसारी बड़ा ही शातिर और चालाक है.जो कई महीनो से पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ था. उन्होंने कहा कि 29 मार्च 2023 को नालंदा जिले के चालक कुंदन कुमार की हत्या कर शव को गिद्धौर थाना इलाके में फेंकने मामले में भी इसकी संलिप्तता थी.पुलिसिया अनुसंधान के तहत घटना इस घटना में उस्मान अंसारी उर्फ अरमान अंसारी का भी नाम सामने आया था.पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से जाल बिछा रही थी. लेकिन वह बाल बाल बच जाता था.फिर सूचना के आधार पर बंगाल पुलिस के सहयोग से आसनसोल इलाके से उस्मान अंसारी उर्फ अरमान अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि कुख्यात जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल उस्मान अंसारी उर्फ अरमान अंसारी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मान रही है.
बांका में युवक की गोली लगने से हुई मौत
बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चिरैया पंचायत के मनसरपुर गांव में गांव के ही एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई जबकि उसके परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है. इस संबंध में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने देर शाम जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात में रंजीत मंडल के पुत्र अजीत मंडल की गोली लगने एवं इलाज के क्रम में मायागंज भागलपुर अस्पताल में मौत हो जाने की सूचना मिली.
यह भी पढ़े
वांछित अपराधी डबलू उर्फ डबला को एक देशी कट्टे के साथ किया गया गिरफ्तार
अक्षय/ आंवला नवमी है इस दिन को शास्त्रों में धातृ या धात्री और आंवला नवमी क्यों कहा जाता है
भगवानपुर हाट की खबरें : खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से लगी आग
अगहनी धान के क्रॉप कटिंग प्रमंडलीय उप निदेशक के उपस्थिति में हुई