श्रीसत्य सनातन धर्म महायज्ञ गायत्री शक्तिपीठ शांति धाम छपरा में कलश यात्रा के साथ शुरू प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):
विगत 2016 से ही प्रत्येक साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर छह दिवसीय श्री सत्य सनातन धर्म महायज्ञ का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ शांति धाम रसूलपुर जो रसूलपुर पंचायत अमनौर में स्थित है होता रहा है इस साल भी आज से कलश यात्रा का भव्य आयोजन के साथ प्रारंभ हुआ । जिसमें लगभग 500 महिलाओं द्वारा कलश लेकर रसूलपुर पंचायत स्थित छठ घाट बड़े पोखरा पर जल भरी का आयोजन किया गया।
जिसमें वैदिक मंत्रों के साथ जल भरी का आयोजन हुआ आज शाम से ही संगीत प्रवचन का कार्यक्रम एवं कल 23 नवंबर 2023 से 27 नवंबर 2023 तक रोज सुबह हवन का कार्यक्रम महायज्ञ का होगा।
जिसमें सभी प्रकार के संस्कार निःशुल्क भी कराए जाएंगे एवं शाम में संगीत मय माहौल के साथ भजन का कार्यक्रम एवं उसके बाद प्रवचन का कार्यक्रम होगा गायत्री शक्तिपीठ के संचालक श्रधेय ओंकार नाथ शर्मा जी श्रद्धानंद जी के सूक्ष्म संरक्षण में उनके शिष्य राज भूषण पांडे आचार्य द्वारा इसकी शुरुआत की गई।
जिसमें देशभर से अलग-अलग जगह से लोग आए हुए हैं जिसमें अहमदाबाद से राव भंवर सिंह सोनभद्र से नीलू पांडे संजय पांडे बनारस से अजय कुमार सिंह कोरबा छत्तीसगढ़ से प्रीति देवांगन मुंबई से नीलम बरनवाल एवं स्थानीय बहुत सारे कार्यकर्ता अजय गुप्ता जी,सुदामा पांडे जी, अशोक जी सुभाष प्रसाद जी मदन पांडे जी एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने इस जल भरी में कलश यात्रा में भाग लिया।
यह भी पढ़े
लखीसराय ऑर्केस्ट्रा कांड: प्रेमी आशिष चौधरी के सहयोगी समेत 2 गिरफ्तार
भोजपुर में हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक लाख कैश के साथ दो धराए
जमुई के टॉप 10 अपराधी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, बांका में युवक की हत्या