पिछड़ी जाति को आगे बढ़ाने में बीजेपी हरदम आगे रही है : शाहनवाज हुसैन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर,सारण (बिहार):
सारण जिले के सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवासीय परिसर में शाहनवाज हुसैन ने प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि आज जातीय जनगणना के बाद 75 फीसदी जाति आरक्षण हो गया है।भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धि है क्योंकि हमने असेंबली की फ्लोर पर सर्वदलीय जनप्रतिनिधि मंडल मिलने प्रधानमंत्री से गये थे। तभी हमारे प्रतिनिधि जनक राम भी गए थे। इसमें हमलोग सपोर्ट किया।
पिछड़ों, अति पिछड़ा की लड़ाई बीजेपी बहुत दिनों से लड़ी है। 75 फीसदी दिया ।आरक्षण हुआ इसमें सम्राट चौधरी ने तो फ्लोर पर कहां की 80 फीसदी कर दीजिए लेकिन इन लोगों ने 75 फिसदी किया। अगर बीजेपी न लगी होती ।75 फीसदी आरक्षण ना होता।आज बिहार की जनता को अनुसूचित जाति, जनजाति को पिछड़ी समाज को अति पिछड़ों समाज को हम भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बधाई देते हैं।
आज तो देश का प्रधानमंत्री अति पिछड़ा का बेटा है जो देश का प्रधानमंत्री है उनके नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास है और पिछड़ी जाति को आगे बढ़ाने में बीजेपी हरदम आगे रही है। हम लोगों ने कर्पूरी ठाकुर को कैलाशपति मिश्र को जनसंघ के नेता थे सपोर्ट किया तो मुख्यमंत्री बने ।लालू यादव ने भी पहली बार मुख्यमंत्री बने तो बीजेपी सहयोग से बने ।आज भाजपा को संप्रदायिक कहते हैं उनके मुख्यमंत्री बनने में बीजेपी का सपोर्ट रहा है।नीतीश कुमार पिछडे समाज से आते हैं सपोर्ट क्रम में हमारी संख्या ज्यादा थी तो हम लोगों ने मुख्यमंत्री बनाया।
आज तो अति पिछड़ा का बेटा ही देश का प्रधानमंत्री है।यह आरक्षण मिला है हम लोगों ने कहा कि गरीबों का जो और गरीब रह गए वह किसी जाति का हो उनको मदद करनी चाहिए ।और नीतीश कुमार बराबर कहते हैं की विशेष राज्य का दर्जा अरे 17 18 साल विशेष व्यक्ति बना दिया आपको भाजपा ने मुख्यमंत्री बनाया इतने साल में बिहार पीछे क्यों है।
जो दोनों लालू, नीतीश की राबड़ी जी मिलकर पिछले 35 से 37 साल से यह लोग राज्य कर रहे हैं आखिर क्या कमी रह गई की विशेष राज्य का दर्जा चाहिए। विशेष राज्य मिले इसके मैं खिलाफ नहीं है लेकिन यह जिम्मेदारी कौन उठाएगा। बिहार पूरे देश में पिछड़ा क्यों है ।मुझे एक साल उद्योग मंत्री थे तो यहां ईट के भाटा के अलावा कहीं धुआं नही निकलता था। हमने 17 एथेनॉल प्लांट बनाने का काम किया रोज कहीं-कहीं उद्घाटन हो रहा है टेक्सटाइल ,लेदर , रजिस्टर्ड ऑक्सीजन की पॉलिसी लाई हमने तेजी से कम कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम लोग बहुत कोशिश किया नहीं हो पाया इसका श्रेय शाहनवाज हुसैन का है जो हमने नहीं कहा उन्होंने कहा। जो एक साल के अंदर बिहार में तीस हजार करोड़ का निवेश आ सकता है तो आखिर 35 साल क्यों बर्बाद किया। हमें तो मिल जाता अगर 5 साल तो बिहारी मजदूरी करने बाहर नहीं जाते बल्कि बाहर के उद्योगपति उद्योग लगाने और पटना में मकान लेकर रहते बिहार के लोग काम करते। अभी कोरोना काल में मजदूर बिहार आ गए पैर पकड़ पकड़ कर उद्योगपति ले गया ट्रेन में जहाज में चलिए तमिलनाडु में उद्योग ठप हो गया है।
हम लोग कहते हैं पानी हमारे पास एनवायरमेंट हमारे अच्छा। बिहारी हमारे सबसे अच्छे स्किन लेबर ईमानदार होते हैं।बिहारी हर जगह कम मिलता। फ्री में काम दे रहा है क्या। बिहार के लोगों को काम दे रहे हैं उनकी मेहनत और ईमानदारी पर दे रहे हैं।क्या वजह है बिहार के लोग उद्योग लगाना चाहते थे तो उन्हें मौका पहले नहीं मिला।आपने कभी सुना होगा बियाडा का जमीन का कीमत 80 फ़ीसदी तक घटा दिया इतना रेट था कि कोई कभी कोई ले नहीं पा रहा था।उद्योग की जमीन मकान के जमीन से ज्यादा था।एक साल में उद्योग में क्रांति कर सकते हैं तो ए लोग 30 सालों में क्यों नहीं किया आज किए रहते तो आज बिहार विशेष राज्य बन ही जाता।
आज बांग्लादेश क्यों तरक्की किया वहां पर लेबर स्किल है सस्ती लेबर है। बंगाली लेबर स्किल लेबर से बिहार है ।अगर बिहार में कपड़े की फैक्ट्री जितना शर्ट पहने हुए हैं सब बांग्लादेशी है अगर यहां फैक्ट्री खुल जाती तो यहां ही बनती। हम लोग यह मानते हैं कि हम लोग सबको लेकर चलना है हमने एक साल उद्योग में काम करके दिखाएं तो इन लोगों को जवाब देना चाहिए कि इतने सालों तक यह लोग क्या किया।उक्त मौके पर प्रखंड मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह,प्रदीप साही ,ललन कुशवाहा,संतोष सिंह,पंचायत प्रतिनिधि मूनबच्चा सिंह,उपमुखिया विकास सिंह समेत आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पिछड़ी जाति को आगे बढ़ाने में बीजेपी हरदम आगे रही है : शाहनवाज हुसैन
श्रीसत्य सनातन धर्म महायज्ञ गायत्री शक्तिपीठ शांति धाम छपरा में कलश यात्रा के साथ शुरू प्रारंभ
जनसुराज द्वारा जनसंवाद का किया गया आयोजन
लखीसराय ऑर्केस्ट्रा कांड: प्रेमी आशिष चौधरी के सहयोगी समेत 2 गिरफ्तार
भोजपुर में हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक लाख कैश के साथ दो धराए
जमुई के टॉप 10 अपराधी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, बांका में युवक की हत्या