श्मशान की भूमि में कचड़ा प्रबंधन इकाई के प्रस्ताव का ग्रामीणों ने किया विरोध, सीओ ने किया स्थल निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सोंधानी पंचायत के वार्ड संख्या 9 में स्थित श्मशान की भूमि में कचड़ा प्रबंधन इकाई निर्माण के प्रस्ताव का ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध किया ।
ग्रामीणों के विरोध पर सीओ रणधीर कुमार ने बुधवार को स्थल का निरीक्षण किया । जहां ग्रामीणों ने विरोध करते हुए दूसरे स्थान पर कचड़ा प्रबंधन की इकाई बनाने के लिए उनसे आग्रह किया । ग्रामीणों व पूर्व मुखिया सुखरी मांझी ने कहा की गांव के अधिकांश वर्ग के लोगों का शव का इस श्मशान की भूमि पर दाह संस्कार किया जाता है ।
ऐसे में इस जगह का चयन कचरा प्रबंधन इकाई के रूप में करना उचित नहीं है ।ज्ञात हो की पूर्व के कई मुखिया लोगों द्वारा श्मशान की भूमि पर मनरेगा सहित कई योजनाओं से पौधारोपण,मिट्टी भराई का काम किया जा चुका है ।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन कचड़ा प्रबंधन की इकाई का निर्माण श्मशान की भूमि में न करे क्योंकि इससे हमारी धार्मिक भावना आहत होती है । वर्तमान में भी मनरेगा से शमसान की भूमि में मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है ।
प्रखंड प्रमुख हरेंद्र मांझी,सरपंच पति भोला मिया,पूर्व मुखिया पति राम दर्शन पंडित,स्वामी नाथ प्रसाद,विष्णुदेव प्रसाद,सुंदर मांझी, असेसर राय आदि ने सीओ से इस भूमि पर किसी भी तरह की कोई योजना के तहत कार्य नही कराने की मांग की ।
सीओ ने बताया कि किसी भी तरह से सामाजिक सदभाव नही बिगड़ा जायेगा । जन मानस का ख्याल रखा जायेगा ।
भूमि विवाद में हुई मारपीट में दोनो पक्ष ने कराई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव में दो पक्षों में भूमि विवाद में हुई मारपीट के मामले में दोनो पक्ष ने मंगलवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है । एक पक्ष के मोसाहेब राय के आवेदन पर आठ लोगो क्रमशः संजय राय , मीना देवी , सुशीला देवी , इंदु देवी , सोना देवी , गुडिया कुमारी , ममता कुमारी , खुशबू कुमारी के विरुद्ध मारपीट करने साथ दूसरे पक्ष के संजय राय के आवेदन पर मोसाहेब राय , अवध किशोर राय , शोभा कुमारी , पिंकी कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।
यह भी पढ़े
मशरक के दुरगौली पूर्व मुखिया उदय सिंह का निधनं, सांसद ने जताया शोक
पिछड़ी जाति को आगे बढ़ाने में बीजेपी हरदम आगे रही है : शाहनवाज हुसैन
मतदाता सूची के चल रहे पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा राजनीतिक पार्टी के साथ बीएलओ के साथ हुई
जनसुराज द्वारा जनसंवाद का किया गया आयोजन