सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने को मिला उत्कृष्ट पावापुरी सम्मान
चम्पारण के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र पावापुरी महोत्सव में हुए सम्मानित
उत्कृष्ट पावापुरी सम्मान से नवाजे गए चम्पारण के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भगवान महावीर की निर्वाणस्थली भूमि नालंदा जिले के पावापुरी में बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित महावीर के 2549 वें निर्वाण अवसर पर आयोजित पावापुरी महोत्सव 2023 के समापन पर पूर्वी चम्पारण जिले के सिकरहना अनुमंडल अन्तर्गत घोड़ासहन बनकटवा प्रखंड के बिजबनी गांव निवासी विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार को उत्कृष्ट पावापुरी महोत्सव सम्मान से सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर नालंदा जिले के एनडीसी केके उपाध्याय ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर मुख्य मंच से सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को सम्मानित किया। बता दें कि अपनी कला का अद्भुत नमूना पेश कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अभिभूत कर दिया। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुरेंद्र द्वारा एक ट्रक रेत पर भगवान महावीर की अहिंसा परमो धर्म की तसवीर को कुछ देर तक निहारते हुए अपनी शीश झुकाकर प्रणाम भी की।
गौरतलब हो सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र हमेशा देश विदेशों में हुए प्रकृति घटनाएं तथा जवलंत विषयों पर तुरंत अपनी विशेष कलाकृति प्रस्तुत कर समाज को नया संदेश देते हैं। इनके झोली में वैश्विक शान्ति सम्मान, राष्ट्रपति सम्मान, बिहार रत्न, चम्पारण गौरव, यूथ आईकॉन, आम्रपाली सम्मान, वैशाली गणराज्य, मगधरत्न, शाहिद सम्मान सहित सैकड़ों एवार्ड हासिल कर चुके हैं। मौके पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, डीडीसी वैभव श्रीवास्तव, बिहार के प्रसिद्ध एंकर सुधीर पांडेय समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने भी मधुरेंद्र की कलाकृति की प्रशंशा करते बधाई दी।
यह भी पढ़े
बाल संसद के बैठक को सांसद सिग्रीवाल हुए शामिल
मशरक के दुरगौली पूर्व मुखिया उदय सिंह का निधनं, सांसद ने जताया शोक
पिछड़ी जाति को आगे बढ़ाने में बीजेपी हरदम आगे रही है : शाहनवाज हुसैन
मतदाता सूची के चल रहे पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा राजनीतिक पार्टी के साथ बीएलओ के साथ हुई
जनसुराज द्वारा जनसंवाद का किया गया आयोजन