बाल संसद के बैठक को सांसद सिग्रीवाल हुए शामिल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
शिक्षा का विकास दबाव अथवा धौंस से संभव नही । शिक्षा को सत्यता के साथ स्वीकार स्वीकार करें । यह बात सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुधवार को इंद्र सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज हिलसड़ में बाल संसद को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि बाल संसद के सदस्यों
सांसद ने कहा कि रामायण जैसे महा ग्रंथ पर किसी द्वारा ओछी टिप्पणी करना शिक्षा का अपमान है । जिसे किसी भी स्थिति में शिक्षित समाज बर्दाश्त नही करेगा । उन्होंने कहा कि बच्चे हमारा हर अनुशरण करते है । इसलिए हमे ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए । जिससे समाज अथवा बच्चो पर विपरीत असर पड़े । सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को धरातल पर उतार समाज में बेटी एवं शिक्षा के महता को बताया है ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने प्रबंध समिति की बैठक कर विद्यालय के चहारदीवारी कराने पर सहमति प्रदान की । इस अवसर पर प्राचार्य राजेंद्र कुमार सिंह , सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय , भाजपा मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय , मुखिया शमीम अख्तर , बिरेंद्र सिंह , नवीन सिंह , दारा सिंह , सुनील ठाकुर आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
मशरक के दुरगौली पूर्व मुखिया उदय सिंह का निधनं, सांसद ने जताया शोक
पिछड़ी जाति को आगे बढ़ाने में बीजेपी हरदम आगे रही है : शाहनवाज हुसैन
मतदाता सूची के चल रहे पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा राजनीतिक पार्टी के साथ बीएलओ के साथ हुई
जनसुराज द्वारा जनसंवाद का किया गया आयोजन