सिसवन की खबरें : बैंगलुरू के कस्टम डिपार्टमेंट ने किया छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान, (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के कचनार पंचायत के विशुनपुरा टोला मे श्रीभगवान सिंह के घर बैंगलुरू के कस्टम डिपार्टमेंट के अधीक्षक निखिल देव अवस्थी एवं सिसवन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।अधिकारियों ने गुरूवार की दोपहर मे छापेमारी कि।पुलिस की इस कार्रवाई से पुरे गांव में अफरा तफरी मच गया।
तरह तरह की चर्चा होने लगी।हालांकि काफी देर चले इस कार्रवाई के बाद कस्टम अधिकारियों को कुछ हासिल नहीं हुआ।अधिकारियों ने स्थानीय थाना पुलिस, महिला पुलिस के साथ करीब एक घंटे तक बारी बारी से घर के सभी कमरों की तलाशी ली।
इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि सितंबर 2023 मे बेंगलुरु एयरपोर्ट श्रीभगवान सिंह के पुत्र कन्हैया सिंह पर सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था।जिसके बाद मामले की जांच के लिए बैंगलुरू कि कस्टम पुलिस यहां पहुंची थीं।
फरार अभियुक्त के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान, (बिहार):
चैनपुर ओपी कांड संख्या 285/22 हत्या कांड का फरार अभियुक्त थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी भोलू सिंह के घर पर चैनपुर ओपी पुलिस ने गुरूवार को इश्तेहार चिपकाया. ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि अभियुक्त के घर पर न्यायालय से निर्गत इश्तेहार चिपकाने के बाद आत्मसमर्पण नहीं करने की स्थिति में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। उनके थाना के पुलिस बल के जवान मौजूद थे.बताया गया की करीब एक साल पहले ओपी क्षेत्र के नवादा गांव निवासी गोरख सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा स्थानीय गांव निवासी भोलू सिंह को आरोपित किया गया था.तभी से वह पुलिसिया गिरफ्त से फरार चल रहा है.
प्रबोधीनी एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान, (बिहार):
सिसवन के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर प्रबोधीनी एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना।सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर गुरुवार को प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। ऐसी मान्यता है कि प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर पूजा अर्चना करने से लोगों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
अज्ञात चोरों ने मुखिया की बुलेट बाइक चुराई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान, (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना क्षेत्र लहेजी मुखिया के बथान से अज्ञात चोरों ने बुलेट बाइक की चोरी करली।इस संबंध में जयप्रकाश यादव द्वारा एम एच नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
जाम लग जाने के चलते घण्टो गाड़ियां फंसी रही
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान, (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा बाजार में गुरुवार की देर शाम महा जाम लग जाने के चलते घण्टो गाड़ियां फंसी रही। बाद में पुलिस प्रशासन द्वारा किसी तरह सड़क से जाम हटाया गया उसके बाद से आवागमन सुचारू ढंग से चालू हो सका।
तुलसी विवाह मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान, (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर गुरुवार की देर शाम तुलसी विवाह मनाया गया। ऐसी मान्यता है कि तुलसी विवाह मानने वाले लोगों के घर में सुख शांति की प्राप्ति होती है वही घर में लक्ष्मी का वास होता है इसी मान्यता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर लोगों द्वारा तुलसी विवाह मनाया गया।
यह भी पढ़े
लूट मामले में एक को किया गया गिरफ्तार, मनीगाछी थाना क्षेत्र के बाजितपुर के व्यवसायी से हुई थी लूट
सीतामढ़ी: बाइक एजेंसी संचालक हत्याकांड में और दो अपराधी धराए, उधर युवती का शव मिलने से सनसनी
ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के काशी पहुचने पर संतों भक्तों ने किया दिव्य स्वागत व वंदन
चंदौली स्थित जनता इंटर कालेज में आयोजित भव्य स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता
बाबा रामदेव ने झूठे प्रचार के आरोप पर दी सफाई, कहा- मृत्युदंड के लिए भी तैयार