मां शांति सेवा फाउंडेशन के सदस्यों ने परिक्रमा में की श्रद्धालुओं की सेवा
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह यूपी डेस्क:
अयोध्या, मां शांति सेवा फाउंडेशन ने माता मंदिर ब्रह्मकुंड स्थान पर परिक्रमा में आए श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर कैंप में दवाओं का वितरण किया। अध्यक्ष श्रीमती नेहा कुमारी के नेतृत्व में दवा कैंप का संचालन हुआ। संस्था के संरक्षक बसंत राम ने बताया कि भगवान श्री राम की आस्था में अयोध्या में आए परिक्रमा श्रद्धालुओं की सेवा में श्रद्धालुओं के पैरों में दवा लगाकर थकान,बुखार एवं चोट में पट्टी बांधकर जनरल दवा वितरण करके सेवा किया गया। सेवा करने में संरक्षक के पुत्र पुत्री सूरज चौधरी, प्रांजलि चौधरी एवं डॉ देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ विनय प्रकाश मौर्य, दिलीप कुमार पांडे सहित कई लोग उपस्थित रहे।
शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा अयोध्या परिक्रमा में निशुल्क जलपान कैंप का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह यूपी डेस्क:
अयोध्या। श्री राम की पावन जन्म भूमि अयोध्या में आयोजित पंचकोसी परिक्रमा में यात्रियों हेतु चक्रतीर्थ मार्ग पर निशुल्क जलपान के लगाया गया । कैंप का शुभारंभ ट्रस्ट के संरक्षक व वरिष्ठ सदस्य स्कंद दास द्वारा फीता काटकर तथा यात्री जनों को जलपान कराकर किया गया ।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामसूरत मौर्य, सचिव देवशरण लाल के साथ ट्रस्ट के सदस्य शिवम सिन्हा, सत्यम पाल, वैभव शंकर मौर्य, ज्ञान श्रीवास्तव, चंद्रेश जयप्रकाश, सर्वेश राणा, व अन्य उपस्थित रहे तथा जलपान कार्यक्रम में सहयोग किया ।हर्ष क्लासेस व केडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस की छात्र-छात्राओं ने यात्रियों को जलपान कराकर पुण्य लाभ प्राप्त किया ।
ट्रस्ट प्रमुख डॉक्टर विजय शंकर मौर्य ने कहा सभी के सहयोग से सामाजिक कार्यो निरंतर जारी रखा जाएगा।केडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के डायरेक्टर सुनील दत्त शर्मा तथा संचालक अशोक शर्मा भी इस पुनीत कार्य में सहभागी रहे । ट्रस्ट के संचालक अनिल कुमार मौर्य ने बताया ट्रस्ट स्वास्थ्य, शिक्षा, व सामाजिक जागरूकता से संबंधित कैंप लगातार आयोजित करता रहता है ।
यह भी पढ़े
मेहसौल ओपी क्षेत्र के मेहसौल में डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष में हुई चाकूबाजी एक युवक गंभीर
मशरक में जहरीली शराब पीने से आंख की रौशनी गंवाए, दो सदर अस्पताल छपरा रेफर
लूट मामले में एक को किया गया गिरफ्तार, मनीगाछी थाना क्षेत्र के बाजितपुर के व्यवसायी से हुई थी लूट
सीतामढ़ी: बाइक एजेंसी संचालक हत्याकांड में और दो अपराधी धराए, उधर युवती का शव मिलने से सनसनी
ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के काशी पहुचने पर संतों भक्तों ने किया दिव्य स्वागत व वंदन
चंदौली स्थित जनता इंटर कालेज में आयोजित भव्य स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता
बाबा रामदेव ने झूठे प्रचार के आरोप पर दी सफाई, कहा- मृत्युदंड के लिए भी तैयार