मार्बल दुकान में गोलीबारी मामले में पुलिस ने कुख्यात अजय मिश्रा को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भागलपुर जिले के सिटी एसपी अमित रंजन ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बीते 27 जुलाई को जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र स्थित मार्बल दुकान में गोलीबारी मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।सिटी एसपी ने बताया कि बीते 27 जुलाई को ततारपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत टिंकू अंसारी के मार्बल दुकान में गोलीबारी की घटना हुई थी। इस संबंध में ततारपुर थाना में मामला पंजीकृत किया गया था।
कांड का उदभेदन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा उक्त कांड का मास्टरमाइंड अजय मिश्रा को गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि इस कांड में अब तक 05 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
सिटी एसपी ने बताया कि अजय मिश्रा का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लगभग दर्जन भर मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के निगरानी में छापामारी दल मनीष कुमार थानध्यक्ष ततारपुर थाना, पुलिस निरीक्षक मुरलीधर साह, डी०आई०यू० टीम, पुलिस निरीक्षक मिथलेश कुमार, डी०आई०यू० टीम, सुशील राज थानध्यक्ष तिलकामांझी सहित पुलिस बल शामिल थे।
यह भी पढ़े
मार्बल दुकान में गोलीबारी मामले में पुलिस ने कुख्यात अजय मिश्रा को किया गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : सब्सीडी का गेहूं बीज हुआ समाप्त
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में40लीटर शराब बरामद
सारण डीएम की बड़ी कार्रवाई, 248 खाद विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द, 262 से मांगा गया स्पष्टीकरण
हिसुआ थाने में पद स्थिर रोहिणीखोर सब इंस्पेक्टर चढ़े निगरानी के हत्थे
गया में NIA की छापेमारी, पूर्व जिला पार्षद के पति के ठिकानों पर छापा, कागजात भी अपने साथ ले गई टीम