भाई को पेड़ में बांध बहन के साथ गैंगरेप करने की तैयारी में थे मनचले, पुलिस ने फेल किया प्लान, 4 गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के कैमूर से है जहां एक किशोरी को समय रहते मनचलों के चंगुल से छुड़ा लिया गया और गैंगरेप की बड़ी घटना को टाल दिया गया. भभुआ थाना क्षेत्र के ममहान गांव में भाई के साथ घूम रही एक नाबालिग किशोरी के साथ अपराधियों का गैंगरेप करने का प्लान बना रखा था जिसे नाकाम करते हुए पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि भभुआ थाना अंतर्गत ममहान गांव के पास एक नाबालिग लड़की के साथ कुछ अपराधियों द्वारा बलात्कार करने का प्रयास किया गया.जहां एक अपराधी को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया है वहीं पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए कैमूर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर ममहान गांव निवासी आरोपी सुदर्शन बिंद को गिरफ्तार किया, जिसको कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने उसके दिए गए निशानदेही पर इस कांड में सम्मिलित अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी हेतु
तकनीकी टीम के सहयोग से ममहान गांव में रेड करते हुए इस कांड संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया है.गिरफ्तार अपराधियों में भभुआ थाना क्षेत्र के ममहान गांव निवासी लालजी बिंद का पुत्र सुदर्शन बिंद, नंदू बिंद का पुत्र सुनील बिंद, जुल्मी बिंद का पुत्र टुनटुन बिंद तथा रामदयाल बिंद का पुत्र लव कुश बिंद शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक पीड़िता के परिजनों द्वारा भभुआ थाना में आवेदन दिया गया था.
आवेदन के मुताबिक पीड़िता अपने भाई के साथ साइकिल से गांव में घूम रही थी तभी गांव के बाहर खड़े सुनसान जगह पर चार अपराधियों ने पिता के भाई को पकड़ा और पेड़ में बांध दिया और पीड़िता को लेकर झाड़ी की तरफ चले गए.इस दौरान रास्ते से आ रहे स्थानीय नागरिक ने देखा तो पीड़िता के भाई ने सारी बात बताई, जिसके बाद ग्रामीणों को आता देख सभी अपराधी फरार हो गए हैं. इस दौरान सुदर्शन बिंद पकड़ा गया जिसे पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया।
यह भी पढ़े
मार्बल दुकान में गोलीबारी मामले में पुलिस ने कुख्यात अजय मिश्रा को किया गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : सब्सीडी का गेहूं बीज हुआ समाप्त
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में40लीटर शराब बरामद
सारण डीएम की बड़ी कार्रवाई, 248 खाद विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द, 262 से मांगा गया स्पष्टीकरण
हिसुआ थाने में पद स्थिर रोहिणीखोर सब इंस्पेक्टर चढ़े निगरानी के हत्थे
गया में NIA की छापेमारी, पूर्व जिला पार्षद के पति के ठिकानों पर छापा, कागजात भी अपने साथ ले गई टीम