औरंगाबाद में हथियारों का जखीरा बरामद, मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश; छह तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के औरंगाबाद जिला पुलिस की विशेष टीम ने दाउदनगर थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव में गुरुवार की रात छापेमारी कर आग्नेयास्त्र फैक्ट्री का राजफाश किया है। पुलिस ने 15 देसी कारबाइन, हथियार बनाने की लेथ मशीन, बड़ी मात्रा में औजार, कारतूस और दो बाइक बरामद किया है।पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों में जमुआंव गांव के बबन साव, दाउदनगर थाना क्षेत्र के ठाकुर बिगहा निवासी वकील पासवान, ओबरा थाना क्षेत्र के घटारो के मनोज सिंह, गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के मल्हया गांव निवासी संजय विश्वकर्मा और अरवल जिले के कलेर थाना मुख्यालय निवासी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
सोनवर्षा गांव से मुन्ना सिंह करता था हथियार की तस्करी हथियार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के दौरान तस्करी की सूचना पर ओबरा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में छापेमारी कर मुन्ना सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इनके घर से दो राइफल, तीन देशी कट्टा, 24 कारतूस, रेती, हेक्शा ब्लेड, छेनी समेत अन्य औजार और मोबाइल बरामद किया गया है।
एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि जमुआंव गांव में आग्नेयास्त्र फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। हथियार बनाने का धंधा चल रहा था। सोनवर्षा गांव से गिरफ्तार मुन्ना सिंह हथियार की तस्करी करता था। हथियार बनाने से लेकर तस्करी की सूचना पर एएसपी अभियान मुकेश कुमार, दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के पुलिसकर्मियों ने छापेमारी कर जमुआंव गांव में फैक्ट्री को पकड़ा।
एसपी ने बताया कि इसी कार्रवाई के दौरान ओबरा के सोनवर्षा गांव में हथियार की तस्करी का धंधा में संलिप्त मुन्ना सिंह को गिरफ्तार किया गया।इनके घर से हथियार, कारतूस और कुछ औजार बरामद किया गया है। मुन्ना हथियार लाकर बेचने का तस्करी करते थे। गिरफ्तार तस्करों में संजय विश्वकर्मा का तार नक्सल से जुड़ा है। तस्करों का कनेक्शन मुंगेर से जुड़ा मिला है। गिरोह के अन्य तस्करों की पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
मार्बल दुकान में गोलीबारी मामले में पुलिस ने कुख्यात अजय मिश्रा को किया गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : सब्सीडी का गेहूं बीज हुआ समाप्त
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में40लीटर शराब बरामद
सारण डीएम की बड़ी कार्रवाई, 248 खाद विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द, 262 से मांगा गया स्पष्टीकरण
हिसुआ थाने में पद स्थिर रोहिणीखोर सब इंस्पेक्टर चढ़े निगरानी के हत्थे