दिव्यांगजनोंं में सांसद, एमएलसी ने बांटे सहायक यंंत्र एवं उपकरण

दिव्यांगजनोंं में सांसद, एमएलसी ने बांटे सहायक यंंत्र एवं उपकरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड कार्यालय पर दिव्यांगजनो हेतु भारत सरकार की एडीप योजना अंतर्गत सिसवन, रघुनाथपुर, हसनपुरा प्रखंडों से चयनित दिव्यांगों के बीच शनिवार को स्थानीय सांसद कविता सिंह एवं विधान पार्षद विनोद जयसवाल के द्वारा संयुक्त रूप से सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरण किया गया।

इस दौरान तीनों प्रखंडों से चयनित 18 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल,181 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल,75 को फोल्डिंग व्हीलचेयर,166 लोगों को वैशाखी,99 को वाकिंगस्टीक,3 को रोलेटर,78 को कान की मशीन,2 को सीपी चेयर,1 को ब्रेल कीट,33 को स्मार्टकेन एवं ब्रेलकेन,1 को एलडीएल कीट,1 को सेलफोन सहित कुल 1052 दिव्यागों के बीच वितरित किया गया।

इस अवसर पर सांसद कविता सिंह एवं विधान पार्षद विनोद जयसवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बुनियाद केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी और जन उपयोगी योजना है। इसका प्रचार-प्रसार जितना अधिक होगा, उतना ही यहां के दिव्यांगों और बुजुर्गो को लाभ पहुंचेगा। इसके लिए इस योजना से संबंधित जानकारी क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाई जाए।

इस कार्य में जनप्रतिनिधि भी बिना किसी भेदभाव के मदद करें। कार्यक्रम को जदयू युवा नेता प्रिंस कुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष अवधेश चौहान सहित कई लोगों ने संबोधित किया।कार्यक्रम का मंच संचालन डॉक्टर अरविंद आनंद ने किया एवं अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र भारती ने किया।मौके पर सिओ रेयाज अहमद, सिओ सतीश कुमार, समाजिक सुरक्षा पदाधिकारी हिमांशु पांडेय, राजद प्रखंड अध्यक्ष अवधेश चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

चीन-अमेरिका संबंधों की बदलती गतिशीलता और भारत के हितों पर क्या प्रभाव पड़ा?

चीन-अमेरिका संबंधों की बदलती गतिशीलता और भारत के हितों पर क्या प्रभाव पड़ा?

रघुनाथपुर की खबरे : रकौली में बंद मकान से लाखो की चोरी,थाने में शिकायत दर्ज

चाइल्ड पोर्नोग्राफी या बाल अश्लीलता चित्रण क्या है?

भारत में सड़क दुर्घटनाएँ क्या प्रभाव डालती हैं?

Leave a Reply

error: Content is protected !!