अपराध की योजना बना रहे 7 अपराधी गिरफ्तार, सीतामढ़ी पुलिस ने लोडेड हथियार के साथ दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. आए दिनअपराधियों की गिरफ्तारी कर इसपर अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है. ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी से सामने आ रहा है. जहां जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे साथ अपराधियों को हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.लोडेड हथियार भी बरामद:
मामले की जानकारी एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने दी है. उन्होंने बताया कि एसपी मनोज कुमार तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी शहर के मेला रोड रिंग बांध पर अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे. तभी हमारी टीम वहां पहुंची और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान उनके पास से लोडेड हथियार भी बरामद किया गया है. एसपी के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई: एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश के बाद एक टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ सदर रामकृष्ण नेतृत्व में छापेमारी की गई.
जहां पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, मोबाइल सहित कई हथियार बरामद किए गए. एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर विभिन्न स्थानों में कई मामले दर्ज है.गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी: एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान अपराधियों ने कई आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार
अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के करण रावत, गौरव महतो, बबलू कुमार, राजा कुमार, विकास कुमार, संजय राउत और छोटू दुबे के रूप में की गई है.पुलिस द्वारा अपराधियों पर नकल कसने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान 7 अपराधियों को योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लोडेड हथियार भी बरामद किया गया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.” – रामकृष्ण, एसडीपीओ सदर, सीतामढ़ी.
यह भी पढ़े
डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत,दो घायल
रुद्र महायज्ञ के आयोजन को लेकर हुई पहाड़पुर में बैठक
सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को दी गयी बाल अधिकारों की जानकारी