रंगदारी के लिए एके-47 से की गयी फायरिंग मामले में विकास सिंह गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल स्थित कैम्ब्रिज स्कूल में रंगदारी के लिए एके-47 से फायरिंग मामले में विकास सिंह को रक्सौल Police ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना कांड संख्या 215, 216/17 में विकास सिंह भी आरोपित था. मोतिहारी के श्रीकृष्णनगर अगरवा वार्ड संख्या 37 निवासी विकास सिंह को पूर्व में 3 जुलाई 2017 को रक्सौल के कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल पर अपराधियों के द्वारा की गयी फायरिंग में एके-47 हथियार उपलब्ध कराने का आरोप लगा है.
इस मामले में Police ने उसे मोतिहारी के अगरवा स्थित निवास से गिरफ्तार किया है.पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि विकास पर रक्सौल में दो मामले के साथ-साथ मोतिहारी नगर थाना में कांड संख्या 544/14 मंटू शर्माMurder कांड, डॉ राकेश कुमार से रंगदारी, गोपालगंज में हथियार और गोली बरामदगी, बेतिया में बब्लू दूबेMurder कांड में भी विकास आरोपी था.डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
वही विकास सिंह से बात की गई तो उसने बताया कि जब यह घटना हुआ था उस वक्त मैं भागलपुर जेल में बंद था. उल्लेखनीय है,कि 3 जुलाई 2017 को रक्सौल के कैम्ब्रिज स्कूल में घुस कर मुख्यद्वार के पास से अपराधियों ने फायरिंग की थी,जहां एक अपराधी एके 47 तो दूसरा दोनों हाथों में नाईन एमएम की पिस्टल से फायरिंग कर रहा था.
दोनों मोटरसाइकिल से आये थे. इस फायरिंग में स्कूल बस के दो चालक रामनारायण यादव, विक्रमा राउत व सिक्योरिटी गार्ड ध्रुव गिरी घायल हुए थे. एके-47 व पिस्टल के फायरिंग से पूरा रक्सौल शहर सहम गया था.
यह भी पढ़े
रंगदारी के लिए एके-47 से की गयी फायरिंग मामले में विकास सिंह गिरफ्तार
बेखौफ अपराधियों ने महिला की गला रेतकर की हत्या, पुलिस पर लगाया पक्षपात करने का आरोप
सिर्फ 350 रु. के लिए हत्या ! गर्दन पर चाक़ू से 60 वार, 16 साल का लड़का गिरफ्तार
नवादा में पुलिस ने 18 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई राज्यों में लोन के नाम पर करते थे ठगी
पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल 3 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा समेत नगद बरामद
अपराध की योजना बना रहे 7 अपराधी गिरफ्तार, सीतामढ़ी पुलिस ने लोडेड हथियार के साथ दबोचा