युवाओं ने संविधान दिवस पर बाबा साहब को किया याद
सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावन को पढ़कर संविधान की रक्षा का लिया संकल्प
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित बिश्वम्भर छपरा गांव में संविधान दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा नेता अर्जुन राम ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित गांव के युवाओं बुद्धिजीवियों ने बाबा साहब भीम राम अम्बेडकर के तैल चित्रों पर नमन किया।इसके पश्चात सामूहिक रूप से संबिधान के प्रस्तावना को पढा।
सभी ने संविधान की रक्षा इसमें दिए गए मौलिक अधिकार कर्तब्यों का पालन करने का संकल्प लिया।बसपा नेता अर्जुन राम ने कहा कि बाबा साहब ने आज के दिन ही भारतीय संविधान सभा मे अपने हाथों लिखी गई संविधान को राष्ट्र को समर्पित किया था।
आज के दिन हम गरीब असहाय मजदुर मजबूर लोगो के स्वर्णीम दिन है।पूर्व जिला पार्षद अमरेंद्र बैठा संजय राम राजन कुमार ने कहा संविधान सभी ब्यक्तियो की गरिमा राष्ट्र की एकता अखंडता सुनिष्चित कराता है।
इस मौके पर राजन कुमार संकेत कुमार राहुल कुमार विशाल कुमार श्रवण कुमार मोहित कुमार बबलू कुमार मनीष कुमार समेत दर्जनों युवा बुद्धिजीवी ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बेगूसराय में 16 दिन बाद पूर्व वार्ड पार्षद के पुत्र का कुंए से शव बरामद
हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है संविधान- जज खन्ना
मशरक के डुमरसन में नशा मुक्ति दिवस और संविधान दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
बिहार के पांच आईएएस अधिकारी, जो UPSC में लाए थे नंबर वन रैंक
एनआईए ने बिहार में माओवादियों के 31 स्थानों पर की छापेमारी, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए